भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष के बाद अब दोनों देशों के डीजीएमओ स्तर की बैठक आज फिर होने जा रही है. इससे पहले भारतीय सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश की सैन्य तैयारियों और पाकिस्तान की हरकतों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. खास बात यह रही कि वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल ए.के. भारती ने इस दौरान श्रीरामचरितमानस की चौपाई पढ़ते हुए यह स्पष्ट किया कि अब विनम्रता नहीं, बल्कि कड़ी प्रतिक्रिया की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति. बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति.' यह चौपाई पाकिस्तान के लिए एक सीधा संदेश था कि जब तक भय न हो, तब तक शांति संभव नहीं.

रामायण से चेतावनी

एयर मार्शल AK भारती ने स्पष्ट कहा कि भारत अब सिर्फ याचना नहीं करेगा, बल्कि अगर जरूरत पड़ी तो रणभूमि में जवाब देगा. उन्होंने श्रीराम के समुद्र से मार्ग मांगने के प्रसंग का जिक्र करते हुए बताया कि जब विनय से काम नहीं बना, तो प्रभु श्रीराम ने अपने बाण से समुद्र में अग्नि प्रकट की, तब जाकर समुद्र ने रास्ता दिया.

सेना की रणनीति सफल

भारतीय सेना ने बताया कि ऑपरेशन 'सिंदूर' पूरी तरह सफल रहा और इसमें एलओसी पार किए बिना आतंकियों को निशाना बनाया गया. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि अब आतंकवादियों ने सिविलियन्स और पर्यटकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था, इसलिए जवाब देना जरूरी हो गया था.


यह भी पढ़ें: आतंकी संगठन Hizb-ul-Mujahideen ने किया था इस एक्ट्रेस के फौजी पिता को किडनेप, 44 की उम्र ही कर दी थी हत्या


चीन और पाकिस्तान दोनों पर नजर

वायुसेना ने चीन की मिसाइल PL-15 को मार गिराने का दावा किया है. वहीं, पाकिस्तानी ड्रोन भी लेजर गन से ढेर किए गए. एयर डिफेंस अब पहले से कहीं अधिक मजबूत और आधुनिक हो चुका है. वाइस एडमिरल ए.एन प्रमोद ने बताया कि अरब सागर में भारतीय नौसेना ने कड़ी निगरानी रखी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को कई सौ किलोमीटर दूर से ही रोका गया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
without fear there can be no peace air marshal ak bharti cites ramcharitmanas chaupai to warn pakistan
Short Title
'भय बिन होय न प्रीत...' पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए एयर मार्शल AK Bharti ने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air Marshal AK Bharti
Caption

Air Marshal AK Bharti

Date updated
Date published
Home Title

'भय बिन होय न प्रीत...' पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए एयर मार्शल AK Bharti ने सुनाई रामायण की चौपाई
 

Word Count
407
Author Type
Author