जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने दे दिया है. मंगलवार आधी रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया. पाकिस्तान ने बताया कि इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. इस हमले में कुल नौ स्थानों को निशाना बनाया गया, जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और निर्देश दिए जा रहे थे. यह कदम पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाया गया है, जिसमें 28 पर्यटकों को आतंकवादियों ने जान से मार दिया था. 

क्या है ऑपरेशन सिंदूर 

पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर 28 मासूम पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. निर्दोष पर्यटकों को उनके बच्चों और पत्नी के सामने गोली मार दी गई थी. इस हमले ने भारत को झकझोरकर रख दिया था और हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश था. आतंकियों ने महिलाओं का सुहाग उजाड़ा था. अब तस्वीर को गौर से देखिए जो सेना ने शेयर की है. इस तस्वीर में भी सिंदूर बिखरा हुआ दिख रहा है. यानी की भारतीय सेना ने इस कार्रवाई से ये संदेश दिया है कि आज हर उस पत्नी के सुहाग का बदला भारतीय फौज ने लिया है जिसने पहलगाम में अपने पति को खोया है. सुहाग उजाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाता है. भारतीय सेना ने ये साबित कर दिखाया है कि सिंदूर मिटाने वालों का भारत नामों  निशान मिटा देता है. 

ये भी पढ़ें-Operation Sindoor Live: अब आई न्याय की बारी! आतंक के खिलाफ भारतीय आर्मी का 'ऑपरेशन सिन्दूर', पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला

'ऑपरेशन सिंदूर' का क्या है उद्देश्य 

भारत द्वारा इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. इस हमले से पड़ोसी देश से झगड़े का कोई मकसद नहीं है.

हमले के बाद, भारतीय सेना ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "न्याय हुआ." कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए अपने हवाई क्षेत्र को सभी हवाई यातायात के लिए बंद कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करके ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और लिखा भारत माता की जय. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
what is the meaning of operation sindoor why it is named operation sindoor Indian army strike on Pakistan pok pahalgam terror attack revenge
Short Title
क्या है ऑपरेशन सिंदूर? जानें भारतीय सशस्त्र बलों के अभियान के बारे में, जिसमें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Operation Sindoor
Caption

Operation Sindoor

Date updated
Date published
Home Title

Operation Sindoor: क्या है ऑपरेशन सिंदूर? जानें भारतीय सशस्त्र बलों के अभियान के बारे में, जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने हुए नेस्तनाबूद
 

Word Count
412
Author Type
Author