कानपुर में IIT छात्रा से बलात्कार के आरोपों में घिरे कानपुर के कलेक्टरगंज सर्किल में तैनात एसीपी का तबादला कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 2013 बैच के अधिकारी मोहसिन खान को कलेक्टरगंज से हटाकर लखनऊ में पुलिस महानिदेशक (DGP) मुख्यालय भेज दिया गया है. मोहसिन पर आरोप है कि खुद को छल-कपट से कथित तौर पर 26 साल की छात्रा से यौन संबंध बनाए. इस मामले में कल्याणपुर थाने में FIR दर्ज की गई है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकिता शर्मा ने बताया कि अधिकारी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की गहन छानबीन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पांच सदस्यीय SIT का नेतृत्व सहायक पुलिस उपायुक्त (यातायात) अर्चना सिंह कर रही हैं. DCP ने बताया, 'एसआईटी को विस्तृत जांच करने और तथ्यों व सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

शादी का वादा करके की थी दोस्ती
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी एसीपी ने ‘साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी’ में पीएचडी करने के लिए 5 महीने पहले आईआईटी-के में दाखिला लिया था. इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर शोध छात्रा से शादी का वादा करके उससे यौन संबंध बनाए. पीड़िता का आरोप है कि एसीपी ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन जब अधिकारी ने इनकार कर दिया, तो पीड़िता ने धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा और अपर पुलिस उपायुक्त अर्चना सिंह ने पीड़िता से मिलने और उसके दावों की पुष्टि करने के लिए सादे कपड़ों में आईआईटी-के परिसर का दौरा किया. एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में एसीपी के खिलाफ आरोप विश्वसनीय लगते हैं. उन्हें अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है और स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए शहर से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up police Kanpur ACP transferred on charges of raping IIT student action taken after FIR
Short Title
IIT की छात्रा से रेप के मामले में ACP मोहसिन का तबादला, FIR के बाद गिरी गाज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

IIT की छात्रा से रेप के मामले में कानपुर ACP का तबादला, FIR के बाद गिरी गाज
 

Word Count
342
Author Type
Author