पति-पत्नी में मामूली झगड़े होना आम बात है. कई बार तो दोनों के बीच में अनबन हो जाती है, लेकिन इस अनबन में एक दूसरे के जान के प्यासे हो जाना साधरण नहीं है. हाल ही में यूपी के मेरठ से एक चौंकाने वाले मामला सामने आया हैं. यहां पर एक घरेलू झगड़े में पति पर अपनी घर के साथ अपनी पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप हैं. जैसे ही घर के जलने की सूचान दमकल विभाग को लगी उनसे मौके पर पुहंच कर आग पर काबू पा लिया.
क्या है आग लगाने की वजह
दरअसल मामला मेरठ के कंकड़ खेड़ा थाना क्षेत्र की अमोलिक कालोनी का है. यहां पर भूपेंद्र जो कि टेलर का काम करता है अपनी पत्नी के साथ रहता था. भूपेंद्र की 10 साल पहले निधि से शादी हुई थी. अक्सर दोनों के बीत पैसो को लेकर विवाद रहता था. रविवार को भी झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद निधि घर से बाहर निकली और मायके चली गई भूपेंद्र को लगा की निधि घर में अकेली हैं तो उसने पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. पड़ोसियां आग लगने की खबर पुलिस को दी तब जाके फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: कौन है Ranjani Srinivasan, जिसे Hamas से नाम जुड़ने पर करना पड़ा खुद को US से Self-Deport
कैसे बच निकली निधि
अपना घर जलता देख मौके पर बच्चो और मां के साथ निधि पहुंची. निधि ने बताया कि 'उसके पति का दिमाग साइको किस्म का है. वह लगातार पैसे मांगता है और न देने पर लड़ता है. रविवार को जब लड़ाई हुई तो वह पहले तो वो मुझे कमरे में बंद कर रहा था और फिर बाइक से पेट्रोल निकलने लगा. पड़ोस की अंटी ने मुझको छुड़ाया तो मैं बच्चों के लेकर घर चली गई. इसी दौरान उसने घर में आग लगा दी . वो मुझे भी जला कर मारने की कोशिश कर रहा था. वो साइको है, पागल है, शराब पीकर पागल हो चुका है.' फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

uttar pradesh meerut
UP: मामूली झगड़े से गुस्साएं पति ने की सारी हदें पार, पत्नी को जिंदा जलाने के लिए आग के हवाले कर दिया घर