उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर के रहने वाले एक शख्स ने अपनी कार के साथ अनोखा प्रयोग किया. इस शख्स ने अपनी WagonR कार को मोडिफाई करके उसे हेलिकॉप्टर जैसा रूप दे दिया था. इससे पहले की यह 'हेलिकॉप्टर' उड़ान भर पाता, इस पर उत्तर प्रदेश की पुलिस की नजर पड़ गई. कार को हेलिकॉप्टर बनाने में खर्च किए गए पैसे भी पानी में चले गए क्योंकि पुलिस ने मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत इस कार का चालान काट दिया है. साथ ही, पुलिस ने यह भी कहा है कि कार के पिछले हिस्से में जो हिस्सा जोड़ा गया है उसे हटाने के बाद ही कार चलाई जाए.
यह जुगाड़ करने वाले ईश्वर दीन ने बताया है कि इस कार को मोडिफाई करने में उन्होंने ढाई लाख रुपये खर्च कर दिए. अब उन्हें पुलिस ने कहा है कि वह इस कार रूपी हेलिकॉप्टर के पंखे निकाल दें और कार को उसके असली स्वरूप में ले आएं.
यह भी पढ़ें- 2 मासूमों की हत्या से दहला Badaun, आरोपी एनकाउंट में ढेर, क्या है हत्या की इनसाइड स्टोरी?
क्यों मोडिफाई करवाई कार?
ईश्वर दीन आंबेडकर नगर के खजूरी बाजार के निवासी हैं. कार को हेलिकॉप्टर जैसा रूप देने के बाद वह इसे पेंट कराने ले जा रहे थे. रास्ते में ही ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया. पहले उनकी यह गाड़ी जब्त कर ली गई थी, जुर्माना भरने के बाद कार को छोड़ दिया है. वह बताते हैं कि उनका मकसद यह था कि इस तरह से कार को मोडिफाई करके वह इसे शादियों में किराए पर देंगे, जिससे दूल्हा और दुल्हन जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- चुनाव के लिए कितनी तैयार है Varanasi, क्या है लोकसभा क्षेत्र की खासियत?
ईश्वर दीन बताते हैं, "पुलिस ने 2 हजार रुपये का चालान काटा है और इसके पिछले हिस्से को हटाने को कहा है. मैंने दिन-रात काम करके और ढाई लाख रुपये खर्च करके इस कार को तैयार किया है." उनका यह भी कहना है कि वह इस कार को सिर्फ शादियों में चलाना चाहते हैं क्योंकि बिहार में और यूपी के प्रतापगढ़ में इस तरह की गाड़ियां चल रही हैं. पुलिस ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इस कार का चालान काटा है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
कार को बना दिया हेलिकॉप्टर, उड़ान भरने से पहले UP Police ने काट दिया चालान