डीएनए हिंदी: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी हैं. श्रद्धा के दोस्तों से लेकर उसकी वॉट्सऐप चैट से कई खुलासे हुए हैं. वलकर की एक सहयोगी के साथ 2020 की कथित चैट सामने आई है. इसमें उन्होंने बताया कि आफताब द्वारा पीटे जाने के बाद वह किस तरह दर्द में थीं और वह उसे घर से निकालने की बात भी कर रही थीं. श्रद्धा ने अपनी पीड़ी जिस दोस्त को ये सारी बातें बताई थीं उसने कहा है कि श्रद्धा और हत्यारे आफताब के बीच चल रहे रिश्तों को लेकर बात की है.
श्रद्धा के साथ हुए अत्याचार को लेकर उसके दोस्त करण ने कई अहम खुलासे किए हैं. करण ने बताया है कि चैट की बातचीत नवंबर 2020 में हुई थी, इससे पहले श्रद्धा ने अपने सहयोगियों के साथ कभी भी अपने निजी जीवन के बारे में बात नहीं की. चैट के साथ श्रद्धा ने करण को एक फोटो भी भेजी जिसमें वह घायल नजर आ रही थीं. उसकी दाहिनी आंख के नीचे काला निशान और गर्दन पर चोट के निशान थे.
5 राज्यों से है आफताब की लव स्टोरी का कनेक्शन, जांच में उलझी दिल्ली पुलिस
इसके अलावा दोस्त ने बताया है कि श्रद्धा ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी भेजी, जो करण के पास अभी भी उनके फोन में है. मेडिकल रिपोर्ट में श्रद्धा को रीढ़ और गर्दन की चोट के इलाज की सलाह दी गई थी. करण ने पीटीआई को बताया कि श्रद्धा के संदेश के बाद उसने वसई निवासी एक और दोस्त को फोन किया, जो उसे पुलिस स्टेशन और अस्पताल ले गया. उस समय आफताब के माता-पिता के शामिल होने के कारण श्रद्धा ने आरोपों को कम करना बंद कर दिया.
लिव इन रिलेशनशिप पर कनिष्का सोनी का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- मेरे साथ भी उसने...
आफताब के माता-पिता ने श्रद्धा को आश्वासन दिया था कि आफताब घर से बाहर चला जाएगा. करण ने कहा कि उसे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ. मार्च 2021 में वलकर ने नौकरी छोड़ दी और उस कार्यालय में उसका आखिरी दिन करण के साथ उसकी आखिरी मुलाकात थी लेकिन फिर वह दिल्ली चली गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हत्यारे के परिवार ने किया था श्रद्धा से वादा- 'जल्द ही दूर चला जाएगा आफताब'