डीएनए हिंदी: लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रतिबंधित आतंकी सगंठन पीएफआई (PFI) की तुलना राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से की है. बिहार में कई आतंकियों के पकड़े जाने के मसले पर जगदानंद सिंह (Jagada Nand Singh) ने कहा कि पीएफआई का संगठन आरएसएस (RSS) के जैसा है और वे भी देश की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि फिर ऐसा करने पर पीएफआई को देशद्रोही क्यों कहा जाता है?

पटना से संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तार के मामले पर जगदानंद सिंह ने कहा, 'अभी यह साबित कहां हुआ कि वे आतंकी ही हैं. ये तो नमाजियों को और दाढ़ी रखने वालों को मुसलमान समझकर काट रहे हैं. ये लोग तो अपने ही लोगों को नमाज पढ़वाकर मुद्दा बना रहे हैं कि मॉल में नमाज क्यों पढ़ी जा रही है. पटना के एसएसपी कहते हैं कि यह संगठन (पीएफआई) आरएसएस की तरह है और शारीरिक प्रशिक्षण देता है तो आप उन्हें हटा देते हैं.'

यह भी पढ़ें- मीडिया चला रही है कंगारू कोर्ट, देश के लिए खतरनाक, जस्टिस रमन्ना ने क्यों कहा?

IPS अफसर ने RSS की तुलना PFI से की
जगदानंद सिंह आगे कहते हैं, 'जब अशोक चक्र से सम्मानित एक आईपीएस अफसर कहता है कि आरएसएस और पीएफआई एक जैसे हैं तो आप चिढ़ जाते हैं. उसे हटा देते हैं. नीतीश कुमार ने आरएसएस को बढ़ने दिया. आरएसएस की तरह ही पीएफआई भी एक संगठन है उसका भी मकसद है कि जब उन पर हमला हो तो वे अपने-आप को बचा सकें.'

यह भी पढ़ें- सड़क पर फेंका जा रहा था CM भगवंत मान के घर का कचरा, लग गया 10,000 का जुर्माना

उन्होंने सवाल उठाया कि जब पीएफआई भी अपने कौम की रक्षा के लिए काम करती है तो आप उन्हें दंगाई और राष्ट्र विरोधी क्यों कहते हो? पाकिस्तान से संपर्क के मुद्दे पर जगदानंद सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान में तो यहां के लोगों के रिश्तेदार हैं. जो यहां से गए थे वे पाकिस्तान में बसे हैं. अपने रिश्तेदारों से बात करना राष्ट्र विरोध है क्या? यह तो बताना चाहिए न कि टेलिफोन पर ऐसी कौनसी बात की गई जो भारतीय सुरक्षा के लिए खतरा है. जब-जब इस तरह के आरोपों में पाकिस्तानी एजेंट पकड़े गए तो वे लोग हिंदू और आरएसएस के लोग थे.'

क्या है फुलवारी शरीफ का मामला?
हाल ही में पटना के फुलवारी शरीफ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एनआईए ने आरोप लगाए हैं कि ये सभी लोग पीएफआई से जुड़े हुए हैं और इनका कनेक्शन पाकिस्तान से भी है. इस मामले में अभी तक 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rjd leader jagadanand singh says pfi is just like rss why call it anti national
Short Title
RJD नेता जगदानंद सिंह बोले- RSS के जैसा ही है PFI का संगठन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आरजेडी नेता जगदानंद सिंह
Caption

आरजेडी नेता जगदानंद सिंह

Date updated
Date published
Home Title

RJD नेता जगदानंद सिंह बोले- RSS के जैसा ही है PFI का संगठन, क्यों कहते हो देशद्रोही?