डीएनए हिंदी: ED ने मोदी सरकार की धुर आलोचक पत्रकार राणा अय्यूब (Rana Ayyub) के खिलाफ एक चार्जशीट दाखिल की है. यह केस मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) से जुड़ा है. उन पर आरोप है कि कोविड महामारी और कई सामाजिक कार्यों को लेकर उन्होंने अवैध तरीके से फंडिंग जुटाई है. 

ED ने आरोप लगया है कि राणा अय्यूब ने कोविड महामारी की पहली लहर के एक महीने बाद अप्रैल 2020 में क्राउडफंडिंग वेबसाइट Ketto पर तीन अभियान चलाए थे. इसके तहत उन्होंने कुल 2.69 करोड़ रुपये जुटाए थे. जांच एजेंसी ने उन पर आम लोगों को ठगने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. ईडी ने दावा किया है कि उन्होंने अवैध रूप से आम जनता से धन हासिल किया. 

ED ने कब्जे में लिए Rana Ayyub के 1.77 करोड़ रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला

Ketto पर जुटाए गए 2,69,44,680 रुपये

समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक राणा अय्यूब ने Ketto पर कुल 2,69,44,680 रुपये का फंड जुटाया था. यह राशि उनकी बहन और पिता के बैंक खातों में डाली गई. इस राशि में से 72,01,786 रुपये उनके अपने बैंक खाते में, 37,15,072 रुपये उनकी बहन इफ्फत शेख के खाते में और 1,60,27,822 रुपये उनके पिता मोहम्मद अय्यूब वाकिफ के बैंक खाते में डाली गई. बाद में उनकी बहन और पिता के खाते से यह सारा पैसा उनके अपने खाते में ट्रांसफर कर दिया गया.'

टूटने के कगार पर India-Britain Free Trade Deal, जा​नें कौन है सबसे बड़ा 'विलेन'?

खर्च दिखाने के लिए तैयार किया था नकली बिल

चार्जशीट में दावा किया गया है कि राणा अय्यूब ने 31,16,770 रुपये के खर्च की जानकारी दी थी लेकिन वास्तविक खर्च सिर्फ 17,66,970 रुपये का था. चार्जशीट में दावा किया गया है कि राणा अय्यूब ने राहत कार्यों पर खर्च का दावा करने के लिए कुछ संस्थाओं के नाम पर नकली बिल तैयार किए थे. हवाई यात्रा के लिए किए गए खर्च को राहत कार्य के खर्च के रूप में दावा किया गया था.

फंड का हुआ है प्राइवेट इस्तेमाल!

ED की जांच से यह भी सामने आया है कि डोनेशन के नाम पर जुटाया गए धन का इस्तेमाल, पूरी तरह से नहीं किया गया. ईडी का दावा है कि राणा अय्यूब ने कथित तौर पर फंड का गलत इस्तेमाल किया है. उन्होंने इस फंड का व्यक्तिगत इस्तेमाल किया है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rana Ayyub Facing Alleged Money Laundering Charges IN File Journalist illegal Funding Fake Bills
Short Title
Rana Ayyub के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, अवैध फंडिंग जुटाने के हैं आरोप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राणा अय्यूब. (फाइल फोटो)
Caption

राणा अय्यूब. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Rana Ayyub के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, अवैध फंडिंग जुटाने के हैं आरोप