पुणे रेप केस (Pune Bus Rape Case) का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे मंगलवार से ही घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था. 70 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को पुलिस ने गन्ने के खेतों से अरेस्ट किया है. बस के अंदर 26 साल की महिला के रेप की घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. पुणे में बड़ी संख्या में कामकाजी महिलाएं और छात्राएं रहती हैं। शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद शहर से थोड़ी दूर पर एक गन्ने के खेत में छुपा हुआ था.
100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम ने चलाया अभियान
पुणे बस रेप केस के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की 13 टीम बनाकर अभियान चलाया था. मंगलवार को घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागकर अपने गांव शिरूर भाग गया था. रेप की यह घटना पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई थी. पुलिस ने आरोपी पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी गन्ने के खेतों में छुपा हुआ था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने ड्रोन का भी इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें: गुजरात में गजब की चोरी! भतीजी को सपने में दिखा शिवलिंग, चाचा ने 500 किमी दूर से चुराया
पुणे सिटी डीसीपी क्राइम निखिल पिंगले ने बताया कि आरोपी रडवेज बस का ड्राइवर है और घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने गांव भाग गया था. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने लोकेशन पता न चले इसके लिए फोन भी बंद कर रखा था. आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और पुणे, आहिल्यानगर समेत आसपास के इलाकों में चोरी, छिनैती के कई अपराध उस पर दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: देशभर में बदल रहे हैं मौसम के तेवर, दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पुणे बस रेप केस का आरोपी अरेस्ट
70 घंटे बाद मिला पुणे रेप केस का आरोपी, खेत में छिपकर बैठा था जब पुलिस ने धावा बोल किया अरेस्ट