डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के सीकर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. यहां वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सीकर वाले कार्यक्रम में उनका पूर्व निर्धारित संबोधन कार्यक्रम हटा दिया है. यानी अब इस कार्यक्रम में अशोक गहलोत भाषण नहीं देंगे. ऐसे में अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा है कि वह अपनी बातें अब ट्वीट के माध्यम से रख रहे हैं क्योंकि वह अब पीएम मोदी के सामने अपना संबोधन नहीं दे पाएंगे.
पीएम मोदी सीकर के कस्बे में एक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. वह 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार सुबह इस बारे में ट्वीट किया और मोदी से मांग की कि वह 'अग्निवीर योजना' को वापस लेकर सेना में स्थायी भर्ती जारी रखें और जातिगत जनगणना के राज्य सरकार के संकल्प प्रस्ताव पर फैसला करें.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में हिंसा जारी, मोरे में 30 से ज्यादा घरों और दुकानों में लगा दी आग
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं. आपके कार्यालय पीएमओ ने मेरा पूर्व निर्धारित तीन मिनट का संबोधन कार्यक्रम हटा दिया है, इसलिए मैं भाषण के माध्यम से आपका स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से जो मांग रखने वाले थे उन्हें अब इस ट्वीट के माध्यम से रख रहे हैं और उम्मीद है कि मोदी छह महीने में अपनी इस सातवीं राजस्थान यात्रा के दौरान इन्हें पूरा करेंगे.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 27, 2023
आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता…
अशोक गहलोत ने रखी तीन मांग
सीएम गहलोत ने पहली मांग में कहा है कि राजस्थान खासकर शेखावटी के युवाओं की मांग पर 'अग्निवीर योजना' को वापस लेकर सेना में स्थायी भर्ती पूर्ववत जारी रखी जाए. उन्होंने दूसरी मांग में कहा है कि राज्य सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी सहकारी बैंकों से 21 लाख किसानों के 15,000 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए हैं. हमने केन्द्र सरकार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्ज माफ करने के लिए 'वन टाइम सेटलमेंट' का प्रस्ताव भेजा है जिसमें किसानों का हिस्सा हम देंगे. इस मांग को पूरा किया जाए. जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए गहलोत ने कहा है कि राजस्थान विधानसभा ने जातिगत जनगणना के लिए संकल्प पारित कर भेजा है. केन्द्र सरकार इस पर अविलंब निर्णय ले. उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का दर्जा देने की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर के सवाल पर राज्यसभा में भड़कीं स्मृति ईरानी, राहुल गांधी पर लगाए ऐसे आरोप
प्रधानमंत्री सीकर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र को 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) समर्पित करेंगे. साथ ही वह 'यूरिया गोल्ड' की भी शुरुआत करेंगे. वह राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान वह केन्द्रीय विद्यालय तिवरी, जोधपुर का भी उद्घाटन करेंगे. शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम से इतर प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएम मोदी का राजस्थान दौरा, गहलोत बोले PMO ने कैंसल किया मेरा भाषण