उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति के साथ रहने वाली पत्नी अचानक अपने बच्चे को लेकर फरार हो गई. पति ने पुलिस में सिकायत दर्ज काई. इसके बाद महिला अपने बॉयफ्रैंड के साथ बेंगलुरु में मिली. पति ने पुलिस को बताया कि घर से पत्नी-बच्चा और घर में रखे जेवरात और नगदी भी गायब हैं.
क्यों किया महिला ने ऐसा
नोएडा के बिशनपुरा गांव में बिहार के दरभंगा जिले में रहने वाला निवासी अपनी पत्नी और बच्चे का साथ रहता था. पती एक प्रइवेट कंपनी में जॉब करता है. पती ने 14 अक्टूबर को निजी थाने में पत्नी और बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला की महिला अपने बॉयफ्रैंड के साथ बेंगलुरु में मिली.
ये भी पढ़ें-Gurugram Crime News: सरकारी बैंक के कर्मचारी ने लगाया चूना, हाई रिटर्न का झंसा देकर लूटे 25 लाख
महिला ने पूछताछ में बताया कि पति उसे बिल्कुल भी समय नहीं देता था, साथ ही उसे नोएडा से वापिस गांव भेजना चाहता था. महिला ने कहा कि वो वापिस नहीं जाना चाहती थी साथ ही उसने पति पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है. इसी दौरान वो सोशल मीडिया पर एक युवक के संपर्क में आई और युवक उसे बेंगलुरु ले गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Noida News: पत्नी को नोएडा नहीं Bihar में रखना चाहता था पति, बॉयफ्रेंड संग भागी बेंगलुरु