मध्य प्रदेश की खंडवा जिले में सजा काट रहे एक कैदी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. दरअसल, कैदी अपनी 11 साल की बेटी के साथ रेप के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहा था. दो दिन पहले ही खंडवा जिला अदालत ने उसे दोहरे कारावास की सजा सुनाई थी. आरोपी पिता पिछले 4 सालों से जेल में बंद था. जानकारी के अनुसार, उसने 11 मार्च को शाम करीब 4 बजे पायजामा के धागे से खुद को फांसी लगा ली. घटना के बाद पुलिस और जेल प्रबंधन अधिकारियों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दो दिन पहले सुनाई गई सजा
बता दें, कि यह कैदी अपनी 11 वर्षीय नाबालिग बेटी से रेप करने के मामले में दो दिन पहले ही दोषी साबित हुआ था, जिसे कोर्ट ने डबल उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इस मामले की सुनवाई के दौरान ही पीड़ित नाबालिग की भी मौत हो गई थी. इसके बाद 11 मार्च को आरोपी ने फांसी लगाकर जान दे दी.
ये भी पढ़ें-बदलने वाली है यमुना की तस्वीर! जल्द शुरू होगी फेरी सर्विस, Delhi के सोनिया विहार से जगतपुर तक मिलेगी सेवा
7 मार्च को उसे 2021 में अपनी 11 साल की बेटी के साथ बलात्कार करने के दोष में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. गिरफ्तारी के बाद से ही वह जेल में था. चतुर्वेदी ने बताया कि उसकी मौत की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कर्रवाई की जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर.
MP News: बेटी के साथ रेप के आरोप में कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा, पिता ने जेल में लगाई फांसी