मध्य प्रदेश के धार जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक व्यक्ति ने क्लास के बीच में घुसकर टीचर पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को क्लास के दौरान एक शख्स ने क्लास के दौरान टीचर के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इस हमले में शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गया है. हमला करने के बाद क्लास में मौजूद बच्चे शोर मचाने लगे, जिससे आरोपी फरार है गया, लेकिन बाद में पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब हो गई.
पुलिस ने दी जानकारी
गढ़वानी पुलिस थाने के प्रभारी अनिल जाधव ने बताया कि अतिथि शिक्षक रमेश पवार (47) क्लास में पढ़ा रहे थे तभी, संजय मोरया ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इस घटना में उन्हें सिर में चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी कक्षा में बच्चों के शोर मचाने पर भाग गया. घटना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर गढ़वानी ब्लॉक के चुंडीपुरा गांव में शाम लगभग चार बजे हुई थी. हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-Delhi-Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर सफर हुआ महंगा, आज से इतना चुकाना होगा टोल
जमीन विवाद से जुड़ा मामला
शिक्षक रमेश पवार को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके परिजनों ने दावा किया कि यह हमला स्कूल की जमीन से जुड़े विवाद का नतीजा है. उन्होंने बताया कि आरोपी का दावा है कि जिस जमीन पर सरकारी स्कूल बना है, वह उसकी है. आरोपी शिक्षकों और छात्रों को डराकर स्कूल को बंद करवाना चाहता है. मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ और आगे की जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
MP News: क्लास में घुसकर टीचर के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, पीड़ित गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती