डीएनए हिंदी: भाजपा विधायक नीतेश राणे (BJP MLA Nitesh Rane) ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का मजाक उड़ाया है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा से जुड़े राणे ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु (Tamilnadu) से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा में दिखाई देने वाले फिल्मी एक्टर और एक्ट्रेस पैसे लेकर इसमें शामिल हो रहे हैं. उन्होंने इस यात्रा में सबकुछ 'गोलमाल' बताया और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, 'यह पप्पू कभी पास नहीं होगा.' राणे के इस कमेंट को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
पढ़ें- असम-मेघालय बॉर्डर पर हिंसा में 6 की मौत, 7 जिलों में 48 घंटे के लिए Internet बैन
दो दिन के लिए थमी हुई है यात्रा
तमिलनाडु से राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा सात राज्यों में घूमने के बाद अब महाराष्ट्र में है. राहुल गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembley Election 2022) में कांग्रेस का प्रचार करने के लिए गए हैं. इस कारण यात्रा को दो दिन का ब्रेक दिया गया है. इसके बाद राहुल ने यात्रा को पहले मध्य प्रदेश और फिर राजस्थान होते हुए जम्मू-कश्मीर तक ले जाने की बात कही है, लेकिन इससे पहले नीतेश राणे के बयान ने नया विवाद शुरू कर दिया है.
देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए इसका निर्वहन करने के लिए आज प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर जी अपनी पत्नी के साथ #BharatJodoYatra में शामिल हुए।
— Congress (@INCIndia) November 20, 2022
देश की आवाज बुलंद करने के लिए आपका धन्यवाद। pic.twitter.com/PrgctA2HkG
पढ़ें- 5 राज्यों के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, बिजनेस में टैक्स चोरी का है मामला
राणे ने बताया यात्रा को 'नौटंकी'
तमिलनाडु में यात्रा शुरू होने के बाद जगह-जगह फिल्मी कलाकारों ने राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए उन्हें समर्थन दिया है. राणे ने इसे पैसे देकर कराई गई नौटंकी बताया है. राणे ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के मौके पर नौटंकी जारी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखने वाले एक्टर्स को इसके लिए पैसे दिए जा रहे हैं. यह बात भारत जोड़ो यात्रा टीम की तरफ से भेजे गए एक मैसेज से सामने आई है. राणे ने कहा, क्या यात्रा में 15 मिनट चलकर राहुल गांधी को समर्थन देने के लिए कलाकारों को पैसे दिए गए हैं?
पढ़ें- Drugs Case में कलम कर दिए गए 12 लोगों के सिर, सऊदी अरब में तलवार से काट दिए गए आरोपी: रिपोर्ट
राणे ने ट्वीट में शेयर किया व्हाट्सएप मैसेज
राणे ने यह सवाल उठाते हुए एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने एक व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट अटैच किया है. इस स्क्रीनशॉट में कोई नाम या नंबर नहीं दिख रहा है. राणे ने इस ट्वीट में लिखा, यह इस बात का सबूत है कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलने के लिए कलाकारों को कितना पैसा दिया गया है. सब गोलमाल है भाई... यह पप्पू कभी पास नहीं होगा.
So the Rahul Gandhi Yatra is stage managed..
— nitesh rane (@NiteshNRane) November 21, 2022
This is a proof of how actors r bein paid to come and walk with him..
Sab Golmaal hai bhai !
Ye Pappu kabhi pass nahi hoga!! @BJP4Maharashtra @Dev_Fadnavis @amitmalviya pic.twitter.com/mq2TOrQFUp
पढ़ें- असम और मेघालय के बीच क्या है सीमा विवाद, क्यों बार-बार होती है हिंसा, समझिए
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे राणे
लोकसभा चुनाव- 2019 के बाद हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतेश राणे ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. नीतेश महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण राणे (Narayan Rane) के बेटे हैं. उनके भाजपा में जाने के कुछ दिन बाद नारायण राणे भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
नीतेश इस साल की शुरुआत में तब बेहद विवाद में रहे थे, जब उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakerey) के नेतृत्व वाली तत्कालीन शिवसेना (Shiv Sena) के एक कार्यकर्ता को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप नीतेश पर लगा था. भाजपा ने इसे शिवसेना के साथ राज्य की सत्ता में शामिल कांग्रेस के इशारे पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'ये पप्पू कभी पास नहीं होगा', ये कहकर भाजपा MLA नीतेश राणे ने उड़ाई Rahul Gandhi की हंसी