ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी है. पाकिस्तानी सेना सीज फायर आम भारतीय लोगों को अपना शिकार बना रही है. पाक सेना की इसी फायरिंग में पुंछ में तैनात एक जवान शहीद हो गया. इसके बाद भी पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर जारी हैं. पाकिस्तान से गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सीमा पार से गोलाबारी की गई. इस दौरान यहां पर मोर्टार दागे गये. बॉर्डर पर तैनात भारतीय सेना ने भी इसका जवाब दिया.
सेना के अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी ने आधी रात के बाद करनाह क्षेत्र में नागरिक इलाकों में फायरिंग शुरू कर दी. इन जगहों पर गोले और मोर्टार दागे गये. भारतीय सशस्त्र बलों ने अकारण की गई गोलीबारी का प्रभावी तरीके से जवाब भी दिया है. एक दिन पहले ही भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पड़ोसी देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया था. हालांकि यहां पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं.
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
पहलगाम में आतंकी हमले के 14 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर नौ जगहों पर गोलाबारी कर आतंकियों के कैंपों को नष्ट कर दिया. इसमें 90 से भी ज्यादा आतंकी मारे गये हैं. इससे पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है. पाकिस्तान की हालत खराब है. इसी के चलते पाकिस्तानी सेना भारतीय आम लोगों को अपना निशाना बना रही है. हालांकि बॉर्डर पर तैनात सेना इसका जवाब दे रही है.
जम्मू कश्मीर में स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
पाकिस्तान की इस कायरता को देखते हुए जम्मू कश्मीर में एलओसी से सटे क्षेत्रों में स्थित कॉलेज और स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे. सरकार ने इसका ऐलान करते हुए लोगों से घर में रहने की अपील की है. हालांकि जल्द ही स्कूलों को खोला जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सीमा पार से फिर की फायरिंग