भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना ने एक सटीक और शक्तिशाली जवाबी कार्रवाई में इजराइली हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के तीन अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई, जिसमें भारत ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में किए गए हमलों का माकूल जवाब दिया. हार्पी ड्रोन एक अत्याधुनिक कमिकाज़ी ड्रोन है जो न केवल निगरानी करता है बल्कि दुश्मन के रडार सिस्टम को पहचान कर आत्मघाती हमला करता है. इस ड्रोन की तकनीकी क्षमताओं ने भारतीय सेना को बिना किसी सैनिक को खतरे में डाले दुश्मन को करारा जवाब देने में सक्षम बनाया है.

पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान ने पंजाब के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, तब भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में अत्याधुनिक इजराइली हार्पी ड्रोन का उपयोग कर पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया. यह सिस्टम पाकिस्तान ने चीन से खरीदा था और इसे लाहौर समेत कई संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया था.

टार्गेट को पहचान कर सटीक हमला करता है

हार्पी ड्रोन को इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने विकसित किया है. यह एक अत्यधिक सक्षम यूएवी (Unmanned Aerial Vehicle) है. यह 9 घंटे तक उड़ान भर सकता है और इसकी ऑपरेशनल रेंज 200 किलोमीटर तक है. इसमें इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल, इंफ्रारेड, फॉरवर्ड लुकिंग इंफ्रारेड सेंसर और एंटी-रडार होमिंग सिस्टम जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी लगी होती है. यह ड्रोन टार्गेट को पहचान कर सटीक हमला करता है. 


यह भी पढ़ें: मेघालय में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लगा कर्फ्यू, भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा


देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

23 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जाने वाला यह ड्रोन सीलबंद कैनिस्टर से लॉन्च होता है और दो-तरफ़ा डेटा लिंक के जरिए ऑपरेटर को रियल टाइम में स्थिति की जानकारी देता है. हालात बदलने पर ऑपरेटर इसे वापस बुला भी सकता है. इस तरह की क्षमता भारतीय सेना को बिना जोखिम के दुश्मन के गढ़ में घुसकर हमला करने में सक्षम बनाती है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है और उसकी रणनीतिक तैयारियों की पोल खुल गई है. भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट कर दिया है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
india pakistan tension israeli harpy drone unleashed destruction in lahore taking out three of pakistan air defense systems
Short Title
कितना ताकतवर है इजराइली हार्पी ड्रोन? लाहौर, रावलपिंडी में बरपाया कहर, तबाह किए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Harpy Drone
Caption

Harpy Drone (Image- X)

Date updated
Date published
Home Title

कितना ताकतवर है इजराइली हार्पी ड्रोन? लाहौर, रावलपिंडी में बरपाया कहर, तबाह किए पाकिस्तान के 3 एयर डिफेंस सिस्टम

Word Count
408
Author Type
Author