पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है. भारत सरकार 295 शहरों में मॉक ड्रिल करने जा रही है. वहीं सेना भी मिसाइलों और फाइटर जेट्स की तैयारी में जुट गई हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है. अखिलेश ने कहा कि हमारे बुंदेलखंड में मिसाइलें बन गई होतीं, तो हमें रूस से नहीं मंगानी पड़ती.

अखिलेश यादव ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर से जमीन और कम होती जा रही है. नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हमेशा कहते थे कि जमीन सिकुड़ रही है. इसलिए हमारे किसानों के साथ धोखा न हो, जो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर किसानों की जमीनें छीनी जा रही हैं. सपा की मांग है कि किसानों को बाजार की कीमत मिलनी चाहिए. 

अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार मजदूरों के अधिकारों को छीन रही है. मजदूर भाइयों को कोई सुविधा नहीं दे रही है. सरकार झांसी और बुंदेलखंड में मिसाइल बना रही थी, लेकिन हकीकत यह है कि सुतली बम तक नहीं बना पाई. अगर मिसाइल बनाने लगते तो हमें दूसरे देशों से हथियार खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती. सरकार, जाति विशेष खासकर समाजवादियों को परेशान कर रही है, लेकिन मैं कह रहा हूं, जिसको पीड़ा है, उसके साथ पीड़ा है.

सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार JPNIC को बेचना चाह रही है, हम सभी समाजवादी मिलकर जेपीएनआईसी को लेना चाहते हैं. जब सबकुछ बिक रहा है तो अब बसें भी बिकेंगी. भाजपा एसेट्स बनाना नहीं जानती, वह बस बेचने में लगी है. जिस दिन चाहेंगे, साक्षी महाराज समाजवादी पार्टी में आ जाएंगे. 

मजदूरों को कोई सिक्योरिटी-सेफ्टी नहीं दे रही सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के अधिकारों को छीन रही है. उनको कोई सिक्योरिटी और सेफ्टी नहीं दे रही. उनकी समस्याओं का समाधान भी नहीं कर रही. जिस तरीके से किसानों का शोषण चरम सीमा पर है, उससे भी ज्यादा हमारे मजदूरों का शोषण है. अलग-अलग तरीके से सरकार मजदूरों से काम भी ले रही है. लेकिन, उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए, जो उनके अधिकार हैं, उनके तहत सुविधा मिलनी चाहिए, वह भी सरकार नहीं दे रही है.

मॉक ड्रिल का किया समर्थन
अखिलेश यादव ने मॉक ड्रिल का समर्थन करते हुए कहा कि आतंकी हमले का जवाब देने के लिए सरकार जो कदम उठाएगी विपक्ष उसके साथ खड़ा है. अब मॉक ड्रिल होने जा रही है. इसलिए सरकर जो कहेगी हम मानेंगे. लाइट करने की बात कही जाए तो सभी लोग इस आदेश को माने.

यह भी पढ़ें- Mock Drill: देश के किन-किन शहरों में होगी मॉक ड्रिल, कितनी देर बजेगा सायरन, क्या होगी प्रैक्टिस? जानें सबकुछ

  अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
If missiles were made in Bundelkhand then Akhilesh Yadav big statement before mock drill
Short Title
'अगर बुंदेलखंड में मिसाइलें बनी होतीं तो...' मॉक ड्रिल से पहले अखिलेश यादव का बड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav
Caption

Akhilesh Yadav

Date updated
Date published
Home Title

'अगर बुंदेलखंड में मिसाइलें बनी होतीं तो...' मॉक ड्रिल से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान
 

Word Count
447
Author Type
Author