डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना (Una) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. स्कूल बस के गिरने से कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी छात्र SSRVM सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं. हादसे के वक्त बस में कुल 12 छात्र सवार थे. जैसे ही बस ऊना के समूर कलां में लमलेहरी उपरली मोड़ पर पहुंची, यह हादसा हो गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बस 20 से 30 मीटर दूरी पर जा गिरी जिसकी वजह छात्र चोटिल हो गए. छात्रों को सही समय से बचा लिया गया. गनीमत यह रही कि सभी छात्रों को बचा लिया गया है. तीनों छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Yamuna: डेढ़ महीना पहले 57 साल के निचले स्तर पर थी यमुना, आज छुआ 205 मीटर का डेंजर लेवल, अलर्ट जारी
Himachal Pradesh | 12 students of Una's SSRVM Senior Secondary school injured after their school bus fell 20-30m from the road near Lamlehri Upperli bend in Samoor Kalan, Una. All students rescued, taken to regional hospital in Una; 3 students serious: DC Una https://t.co/WCgWPfXI02 pic.twitter.com/hp7PI4sjtk
— ANI (@ANI) August 12, 2022
क्या 2024 में नीतीश कुमार होंगे PM उम्मीदवार? खुद दिया जवाब
यूपी में बस टकराने से 30 लोग घायल
लखनऊ-बहरीच हाईवे पर शुक्रवार सुबह रोडवेज की बस और डीसीएम वाहन की टक्कर में 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के एक घंटे बाद एक और हादसा हुआ जिसमें एक बाइक सवार ने पीछे से बस में टक्कर मार दी. उसकी हादसे के वक्त ही मौत हो गई. यह बस बहराइच जा रही थी तभी रामनगर थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव के पास यह घटना हुई. हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. हादसे के वक्त बस में 27 लोग सवार थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऊना: हादसे की शिकार हुई स्कूल बस, बाल-बाल बची 12 की जान, 3 छात्र घायल