दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में कुछ ही दिन बचे हैं और उम्मीदवार अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रहे हैं. इस बीच ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) नए विवाद में फंस गए हैं. पुलिस ने उनके बेटे अनस खान का चालान काटा है. अनस पर रॉन्ग साइड में बाइक चलाने का आरोप है. पुलिसकर्मियों के टोकने पर अनस ने बदसलूकी भी की और कहा कि ऐसे कैसे चालान काट सकते हो. हमारे पापा विधायक हैं. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद अपनी बुलेट छोड़कर भाग गए.
पुलिस के साथ AAP विधायक के बेटे ने की बदसलूकी
आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस खान पर बिना लाइसेंस के और रॉन्ग साइड में बाइक चलाने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि जामिया नगर के ASI और SHO अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस दौरान दो लड़के बाइक जिगजैग में चलाते हुए रॉन्ग साइड से आ रहे थे. पुलिस ने बताया कि लड़कों को रोककर लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने पुलिस से बदसलूकी की. बाइक चलाने वाले लड़के ने कहा कि ऐसे कैसे हमारा चालान काट सकते हैं आप? मेरे पापा ओखला के विधायक हैं. पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने जब इस पर ध्यान नहीं दिया, तो दोनों बाइक छोड़कर भाग गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में ओवैसी की एंट्री, कहा केजरीवाल भी RSS के, AIMIM लड़ेगी इन दो सीटों पर चुनाव
विधायक ने भी की फोन पर बात
पुलिस का कहना है कि इसके बाद लड़के ने कहीं फोन लगाया और कहा कि मेरे पापा विधायक हैं उनसे बात करें. दूसरी तरफ से फोन पर मौजूद शख्स ने खुद को विधायक बताते हुए बदसलूकी की और कहा कि अब मुझे भी आकर बंद कर दो. हालांकि, हमारे पुलिसकर्मियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और चालान काटा. इसके बाद दोनों लड़के बिना नाम पता बताए बाइक छोड़कर भाग गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ठंड का डबल अटैक, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिस से की बदसलूकी, 'पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे'