दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Asselmbly Election 2025) में बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. 10 साल के आप शासन को हटाने के लिए पार्टी की टॉप लीडरशिप चुनाव प्रचार में जुट गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के बाद गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रचार के लिए उतरे हैं. किरारी की रैली में सीएम योगी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप संयोजक देश को धोखा दे रहे हैं. दिल्ली के लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने आप सरकार के भ्रष्टाचार और शराब नीति मुद्दे पर भी हमला बोला.
केजरीवाल को बताया धोखेबाज
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले अन्ना हजारे को धोखा दिया और अब देश को धोखा दे रहे हैं. सीएम योगी ने कहा, 'दिल्ली की आप-दा सरकार ने केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को लागू होने नहीं दिया गया. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में किए वादे पूरे नहीं किए हैं. देश की सुरक्षा के साथ आप ने खिलवाड़ किया है. यह सरकार जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है.'
यह भी पढ़ें: ओखला सीट पर अमानतुल्लाह खान को सता रहा हार का डर? चुनाव से पहले ही वोट बंटने पर जताई चिंता
दिल्ली दंगों से लेकर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बरसे
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में गंगा अविरल बह रही है, जबकि अरविंद केजरीवाल बताएं कि क्या वह यमुना में अपनी कैबिनेट के साथ डुबकी लगा सकते हैं? उन्होंने कहा, 'दिल्ली में बिजली उत्तर प्रदेश से तीन गुना महंगी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का नाम दिल्ली दंगों में आया है. आप रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने का काम रही है. ओखला में बांग्लादेशियों को बसाया गया है. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं.' उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत से जिताने का मन बना लिया है.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को 52 सेकेंड के लिए ठहर जाएगी पूरे लखनऊ की रफ्तार, जानिए इसकी खास वजह
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली चुनाव के लिए मैदान में उतरे CM Yogi, 'कैबिनेट के साथ यमुना में स्नान करेंगे केजरीवाल?'