भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है. बाड़मेर पुलिस ने लोगों से घर में रहने की अपील की है.
#Barmer: 🚨Alert ‼️
— Barmer Police (@Barmer_Police) May 9, 2025
बाड़मेर के लिए हाई रेड अलर्ट की सूचना है इसलिए आमजन से अपील है कि कृपया घरों में रहें। संपूर्ण ब्लैकआउट की पालना करें। किसी भी तरह की रोशनी न करें।वाहन लेकर बाहर न निकलें।
पुलिस/प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें#BarmerPolice#OperationSindoor @PoliceRajasthan https://t.co/7upS8LZBdq
पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पठानकोट और सांबा के इलाके में ड्रोन हमला किया गया है. जिसको देखते हुए सरहद के इलाके में ब्लैकआउट किया जा रहा है. इसको लेकर बाड़मेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
श्रीगंगा नगर में भी ब्लैक आउट
🚨
— Sriganganagar District Collector and Magistrate (@SriGanganagarDM) May 9, 2025
रेड अलर्ट है।
कंप्लीट ब्लैकआउट किया गया है। जो जहां है, वहीं रहे। कोई भी मूव ना करें। आमजन किसी भी तरह का पैनिक ना करें। यह कंप्लीट ब्लैकआउट है।
जिला प्रशासन pic.twitter.com/XaNNgZuigl
पाकिस्तान के ड्रोन हमले के बाद पूरे श्रीगंगा नगर में अधेरा छा गया है. वही यहां पर ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
पाकिस्तान और भारत के बीच लगातार बढ़ रहा तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर स्थिति बिगड़ते ही जा रही है. इसी को लेकर कई जिले बॉर्डर के नजदीक इलाके में स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. भारत सरकार इसको लगातार बैठक कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Barmer Blackout: बाड़मेर में पूरी तरह से ब्लैकआउट, पुलिस ने की लोगों को घरों से न निकलने की चेतावनी