डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि गुरुग्राम के एक मॉल में उनके परिवार की कोई हिस्सेदारी है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि रियल एस्टेट कंपनी जो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स विकसित कर रही थी उसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का संरक्षण प्राप्त था.
तेजस्वी यादव ने कहा, 'मैंने सदन के भीतर अपने संबोधन के दौरान कहा था कि परियोजना का उद्घाटन बीजेपी के एक सांसद ने किया था. लेकिन अब यह पता चला है कि यह कोई और नहीं बल्कि खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री थे.'
CBI-IT और ED को बीजेपी का जमाई क्यों बता रहे हैं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव?
'विरोधियों से बदला लेने के लिए काम कर रहे 3 जमाई'
सत्तारूढ़ महागठबंधन के विश्वास मत जीतने से उत्साहित तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, 'केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने के लिए तीन जमाई, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रही है.'
CBI Raids: गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल पर भी सीबीआई की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला
उन्होंने कहा, 'आज एक ऐतिहासिक दिन है जब पूरा देश हमें उम्मीद की नजर से देख रहा है. उन्हें अधिक से अधिक छापेमारी करने दें. 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए टोन सेट कर दिया गया है.'
'अब एक भी सीट नहीं जीत पाएगी BJP'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'भाजपा पिछले आम चुनाव में राजग द्वारा बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक को छोड़कर बाकी सभी पर जीत हासिल करने के बारे में शेखी बघारते नहीं थकती है. अगली बार यह एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.'
BJP सदस्यों ने जताया जमाई वाले बयान पर ऐतराज
तेजस्वी यादव ने कहा, 'कई राजद नेताओं के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं और मेरा नाम मामले में घसीटा जा रहा है. मंशा स्पष्ट थी कि विश्वास मत हासिल करने के दिन हमारा मनोबल गिराना.' इससे पहले सदन में इन युवा नेता द्वारा अपने संबोधन तीन जमाई वाले कटाक्ष के बार-बार जिक्र करने पर भाजपा सदस्यों ने विरोध जताया.
'अटूट साझेदारी नहीं टूटेगी'
विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने आश्वासन दिया कि वह टिप्पणी को हटा देंगे यदि नियम पुस्तिका सुझाव देती है कि यह असंसदीय है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद की एक टिप्पणी पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'मैं आपको बता दूं, हमारी अटूट साझेदारी होने जा रही है. यह नॉट आउट रहेगा.'
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के यहां ED और CBI की छापेमारी
सदन में तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार की तुलना एक ऐसे बल्लेबाज से की थी जो सुरक्षित रूप से क्रीज पर रहता है जिससे दूसरे छोर के साथी एक के बाद एक रनआउट होते जाते है. उनका इशारा इस ओर था कि नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बने रहते हैं, उपमुख्यमंत्री भले ही बदलते रहें. तेजस्वी यादव ने उनके इस तर्क को खारिज कर दिया कि कई बार पाला बदल चुके नीतीश कुमार भविष्य में राजद को छोड़ सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुरुग्राम में जिस मॉल पर CBI ने डाली रेड, उसे अपनाने से तेजस्वी यादव ने किया इनकार, ये है वजह