डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों (UP ByPoll Results) पर हुए उपचुनावों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की करारी हार हुई है. खास बात यह है कि दोनों ही सीटें आजमगढ़ और रामपुर सपा के दो दिग्गज नेताओं का गढ़ मानी जाती हैं. ऐसे में सपा की इस करारी हार पर एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तंज कसते हुए कहा है कि सपा में बीजेपी को हरा पाने की ताकत नहीं है.
सपा की हार पर हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा है कि चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो काबिलियत है और ना कुव्वत. मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाए अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाएं और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करें.
ओवैसी ने कसा तंज
ओवैसी ने सपा की हार से जुड़े मामले में टवीट कर लिखा- "रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो काबिलियत है और ना क़ुव्वत. मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाये अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करें."
रामपुर और आज़मगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ़ ज़ाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो क़ाबिलियत है और ना क़ुव्वत। मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना क़ीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर ज़ाया करने के बजाये अपनी खुद की आज़ाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुक़द्दर के फ़ैसले ख़ुद करे।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 26, 2022
केंद्र की अग्निपथ योजना पर कांग्रेस की घेराबंदी, हर विधानसभा में सत्याग्रह करें
क्यों है सपा के लिए खतरे की घंटी
आपको बता दें कि रामपुर सीट पर भाजपा के घनश्याम लोधी ने सपा के प्रतिद्वंद्वी को 42 हजार वोटों से चुनाव हराया है. वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 9060 वोटों से जीत हासिल की. इसे सपा के लिए बड़ी हार इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आजमगढ़ पर पिछला चुनाव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जीता था और रामपुर सीट (Azam Khan) पर आजम खान का कब्जा था और इन नेताओं के चलते इन दोनों ही सीटों को सपा का गढ़ माना जाता था लेकिन इस बार भाजपा ने इन दोनों ही किलों में अपनी सेंधमारी कर दी है.
G7 Summit: कांग्रेस पर PM मोदी का निशाना, आपातकाल को बताया लोकतंत्र का 'काला धब्बा'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments