डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों (UP ByPoll Results) पर हुए उपचुनावों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की करारी  हार हुई है. खास बात यह है कि दोनों ही सीटें आजमगढ़ और रामपुर सपा के दो दिग्गज नेताओं का गढ़ मानी जाती हैं. ऐसे में सपा की इस करारी हार पर एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तंज कसते हुए कहा है कि सपा में बीजेपी को हरा पाने की ताकत नहीं है.

सपा की हार पर हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा है कि चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो काबिलियत है और ना कुव्वत. मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाए अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाएं और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करें.

ओवैसी ने कसा तंज

ओवैसी ने सपा की हार से जुड़े मामले में टवीट कर लिखा- "रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो काबिलियत है और ना क़ुव्वत. मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाये अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करें."

केंद्र की अग्निपथ योजना पर कांग्रेस की घेराबंदी, हर विधानसभा में सत्याग्रह करें

क्यों है सपा के लिए खतरे की घंटी

आपको बता दें कि रामपुर सीट पर भाजपा के घनश्याम लोधी ने सपा के प्रतिद्वंद्वी को 42 हजार वोटों से चुनाव हराया है. वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 9060 वोटों से जीत हासिल की. इसे सपा के लिए बड़ी हार इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आजमगढ़ पर पिछला चुनाव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जीता था और रामपुर सीट (Azam Khan) पर आजम खान का कब्जा था और इन नेताओं के चलते इन दोनों ही सीटों को सपा का गढ़ माना जाता था लेकिन इस बार भाजपा ने इन दोनों ही किलों में अपनी सेंधमारी कर दी है. 

G7 Summit: कांग्रेस पर PM मोदी का निशाना, आपातकाल को बताया लोकतंत्र का 'काला धब्बा'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP ByPoll Results: Owaisi took a jibe at SP's defeat said Akhilesh has no ability to defeat BJP
Short Title
सपा की हार पर ओवैसी का तंज, बोले- अखिलेश में BJP को हराने की कुव्वत नहीं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP ByPoll Results: Owaisi took a jibe at SP's defeat, said - Akhilesh has no ability to defeat BJP
Date updated
Date published
Home Title

सपा की हार पर ओवैसी का तंज, बोले- अखिलेश में BJP को हराने की कुव्वत नहीं