डीएनए हिंदी: मेघालय सीमा के पास असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार को एक बार फिर से तनाव बढ़ गया. यहां लोगों की भीड़ ने पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 5 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. साथ ही एक फॉरेस्ट गार्ड भी शहीद हो गया. तनाव को बढ़ता देख मेघालय सरकार ने 7 जिलों में इंटरनेट बैन कर दिया है. अगले 48 घंटों तक बॉर्डर के आसपास के जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद (Internet Service Blocked) रहेंगी.
Six persons died in firing incident along Assam-Meghalaya border: Conrad Sangma
— ANI Digital (@ani_digital) November 22, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/edAOIfjrrp#Meghalaya #Assam #Firingincident #ConradSangma pic.twitter.com/3HwOIKcmN8
लकड़ी तस्करी रोकने पहुंची थी टीम
दरअसल, असम और मेघालय बॉर्डर से सटे पश्चिमी कार्बी आंगलांग में लकड़ी तस्करी का काम जोर शोर से चल रहा है. लकड़ी तस्करों को दबोचने और इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व वन विभाग की टीम ने एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के दौरान ही मंगलवार को तड़के जैसे ही पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची. हथियारों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें कई पुलिस व वन विभाग के कर्मी घायल हो गए.
हालात काबू करने के लिए चलानी पड़ी गोली
लोगों को काबू करने के लिए पुलिस फोर्स को बुलाया गया. इस बीच तस्करों के समर्थन में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. हालात काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस की गोली लगने से मेघालय के 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हिंसा में एक फॉरेस्ट गार्ड भी शहीद हो गया.
Meghalaya government suspends Mobile Internet services in 7 districts for 48 hours from Nov 22 onwards, following the firing incident in Mukoh where four persons were killed. https://t.co/GCSNYJMnGY pic.twitter.com/KTlUMscMLH
— ANI (@ANI) November 22, 2022
7 जिलों में 48 घंटों के लिए इंटरनेट बैन
असम और मेघालय सीमा पर से पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में हिंसा भड़कने के चलते माहौल तनाव पूर्ण हो गया. इस पर काबू पाने के लिए सरकार ने 48 घंटों के लिए इंटरनेट को बैन कर दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर रोक लग सकेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
असम-मेघालय बॉर्डर पर हिंसा में 6 की मौत, 7 जिलों में 48 घंटे के लिए Internet बैन