डीएनए हिंदी: मेघालय सीमा के पास असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार को एक बार फिर से तनाव बढ़ गया. यहां लोगों की भीड़ ने पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. पुलिस की जवाबी  कार्रवाई में 5 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. साथ ही एक फॉरेस्ट गार्ड भी शहीद हो गया. तनाव को बढ़ता देख मेघालय सरकार ने 7 जिलों में इंटरनेट बैन कर दिया है. अगले 48 घंटों तक बॉर्डर के आसपास के जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद (Internet Service Blocked) रहेंगी. 

लकड़ी तस्करी रोकने पहुंची थी टीम

दरअसल, असम और मेघालय बॉर्डर से सटे पश्चिमी कार्बी आंगलांग में लकड़ी तस्करी का काम जोर शोर से चल रहा है. लकड़ी तस्करों को दबोचने और इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व वन विभाग की टीम ने एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के दौरान ही मंगलवार को तड़के जैसे ही पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची. हथियारों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें कई पुलिस व वन विभाग के कर्मी घायल हो गए.

हालात काबू करने के लिए चलानी पड़ी गोली

लोगों को काबू करने के लिए पुलिस फोर्स को बुलाया गया. इस बीच तस्करों के समर्थन में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. हालात काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस की गोली लगने से मेघालय के 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हिंसा में एक फॉरेस्ट गार्ड भी शहीद हो गया.

7 जिलों में 48 घंटों के लिए इंटरनेट बैन

असम और मेघालय सीमा पर से पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में हिंसा भड़कने के चलते माहौल तनाव पूर्ण हो गया. इस पर काबू पाने के लिए सरकार ने 48 घंटों के लिए इंटरनेट को बैन कर दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर रोक लग सकेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
assam meghalaya violence in forest guard with 7 people died internet services blocked for 48 hours
Short Title
असम-मेघालय बॉर्डर पर हिंसा में 6 की मौत, 7 जिलों में 48 घंटों के लिए Internet बै
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
assam meghalaya violence
Date updated
Date published
Home Title

असम-मेघालय बॉर्डर पर हिंसा में 6 की मौत, 7 जिलों में 48 घंटे के लिए Internet बैन