Indo-Pak tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है. इसी भारतीय जवानों को बड़ी सफलता मिली है. राजस्थान में दोनों देशों की सीमा पर बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है. पाकिस्तानी रेंजर को बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में ले लिया है.
पाकिस्तानी रेंजर से पूछताछ
पीटीआई के अनुसार, रेंजर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे भारतीय जवानों ने पकड़ लिया. अब पाकिस्तानी रेंजर से पूछताछ जारी है, ताकि सीमा में घुसने का उसका मकसद पता चल सके. बता दें, इससे कुछ दिन पहले गलती से सीमा पार कर गए भारतीय बीएसएफ जवान को हिरासत में ले लिया था. वह जवान अभी भी पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में है. पाकिस्तान उसे भारत को सौंपने से इनकार कर रहा है.
यह भी पढ़ें - Pakistan से बिना बताए लाया था बहू, वापस भेजने से रोकने को पहुंचा था कोर्ट, उस CRPF जवान पर हुई ये कार्रवाई
सीमा पर बढ़ी चौकसी
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भी भारतीय जवान अधिक सतर्क हैं. सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. पहलगाम हमले के बाद हाल ही में बीएसएफ DIG योगेंद्र सिंह राठौड़ ने एक बयान जारी किया था. इस दौरान राठौड़ ने कहा, 'पहलगाम की घटना बहुत दुखद घटना है, भारत सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं, जहां तक सीमा का सवाल है, सीमाओं की रक्षा करना बीएसएफ की पहली जिम्मेदारी है... सीमाओं की सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमारी नजर हर कोने पर है. हमारे जवान किसी भी हमले को रोकने में सक्षम हैं. हम अपनी सभी एजेंसियों के साथ समन्वय में हैं... हम हमेशा 24 घंटे, साल के 365 दिन अलर्ट पर रहते हैं... बीएसएफ की मौजूदगी में सीमा पर कोई नापाक हरकत नहीं कर सकता.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

भारत-पाक तनाव के बीच BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी रेंजर, सीमा में घुसने की कर रहा था कोशिश