Delhi CM Atishi Oath Live: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली में अब आतिशी ने सीएम पद की शपथ ले ली है. आतिशी का शपथ समारोह राज्यपाल सचिवालय में आयोजित किया गया था. आतिशी के साथ-साथ दिल्ली कैबिनेट में भी 5 नए मंत्रियों ने शपथ ली हैं. गौरतलब है कि केजरीवाल के इस्तीफे से पहले ही आम आदमी पार्टी की बैठक में आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आतिशी ने AAP संयोजक अऱविंद केजरीवाल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया है. आतिशी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं.
शाम 6 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के नई सीएम आतिशी आज शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और दिल्ली की जनता को संबोधित करेंगी.
ये हैं नए कैबिनेट मंत्री
दिल्ली की नई सीएम आतिशी के साथ ही 5 नए कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है. जिनमें सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने कैबिनेट मंत्री बने हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली की नई CM के रूप में आतिशी ने ली शपथ, केजरीवाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद