Delhi University Canteen Fire : दिल्ली विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में ग्वायर हॉल की कैंटीन में आग लग गई है. कुल 4 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.
चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
दिल्ली विश्वविद्यालय की कैंटीन में लगी इस आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और आसमान धुएं के गुबार से भर गया. हालांकि, इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भेजी गईं. दमकल की इन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में हताहत नहीं हुई है लेकिन कैंटीन का सामान जलकर खाक हो गया है.
A fire broke out in a canteen at Gwyer Hall, Main Campus, University of Delhi. A total of 4 fire tenders rushed to the spot and the fire was later brought under control. No injuries or casualties were reported: Delhi Fire Services
— ANI (@ANI) December 27, 2024
(Source: Delhi Fire Service) pic.twitter.com/RwysCYWExQ
किसी के घायल होने की सूचना नहीं
अधिकारियों के मुताबिक, ये आग आज सुबह करीब 10.45 बजे लगी. इस आग को बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली यूनिवर्सिटी की कैंटीन में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियां पहुंचीं, धुएं के गुबार से भर गया आसमान