पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreatic Cancer), जिसे अग्नाशय के कैंसर के नाम से भी जाना जाता है हर (Cancer) साल लाखों लोगों की मौत का कारण बनता है. इसके पीछे की बड़ी वजह है इसके साधारण लक्षण (Pancreatic Cancer Symptoms) और देर से लक्षणों का सामने आना. रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी की कमी और समय पर लक्षणों की पहचान न हो पाने की वजह से युवाओं में पिछले कुछ वर्षों में इस कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, समय रहते अगर इसके लक्षणों की (Pancreatic Cancer Treatment)  पहचान कर ली जाए तो इससे उपचार आसान हो जाता है और रोगी के जीवित रहने की संभावना भी अधिक हो सकती है. ऐसे में अगर आपको ये लक्षण दिखें तो तुरंत इसकी जांच करवाएं...

क्या हैं Pancreatic Cancer के लक्षण? 

पीठ या पेट में दर्द
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आपको पेट या पीठ के बीच में तेज दर्द महसूस होता है तो यह ट्यूमर के कारण हो सकता है. दरअसल ट्यूमर होने पर ये पैंक्रियाज के आसपास वाली नसों और अंगों पर दबाव डालता है और इससे मरीज को दर्द के साथ पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: Stress और Skin से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है Sunbath, मिलते हैं कई और भी फायदे


 

पेट फूलना
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अग्नाशय कैंसर के कारण मरीज को पाचन संबंधी समस्याएं हो जाती हैं. ऐसी स्थिति में गैस ज्यादा होना और सूजन आने जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं. इतना ही नहीं इस कैंसर के कारण पेट में एसिड भी बनने लगता है और इससे पेट फूलने की समस्या या फिर पेट निकलने जैसी दिक्कत होती है. 

खाना पचाने में परेशानी
पैंक्रियाटिक कैंसर की स्थिति में कई बार मरीज को भूख की कमी होने लगती है और इसके कारण अपच व मतली की समस्या हो जाती है. बता दें कि मरीज को ये लक्षण तब महसूस होते हैं, जब ट्यूमर पाचन क्रिया को बाधित करने का काम करता है. 

वजन कम होना
कैंसर के मरीजों का वजन कम होना एक आम लक्षण माना जाता है, ये स्थिति पाचन की समस्या या फिर कैंसर की वजह से हो सकती है. दरअसल कैंसर होने पर शरीर प्रोटीन और कैलोरी का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाता है और इससे भूख कम लगती है, जिसके कारण वजन तेजी से कम होने लगता है. 


यह भी पढ़ें: Diabetes से खराब पाचन तक, दही में इस खास चीज को मिलाकर खाने से दूर रहेंगी ये गंभीर बीमारियां


 

त्वचा और आंखें में पीलापन होना 
पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण पीलिया, त्वचा और आंखों का पीलापन जैसे लक्षण भी नजर आते हैं. ऐसी स्थिति पित्त के एक तत्व बिलीरुबिन के बनने की वजह से पैदा होती है. यह तब होता है जब ट्यूमर पित्ताशय से छोटी आंत में बहने वाले पित्त को रोकता है. 

मल में बदलाव
कई बार पैंक्रियाटिक कैंसर होने पर मरीजों को दस्त या कब्ज या फिर ये दोनों ही समस्याएं हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में दस्त में ढीले, पानीदार, तैलीय या बदबूदार मल पास हो सकता है, जो कि आंतों में ठीक से एंजाइम्स न बनने के कारण होता है. इसके अलावा पाचन धीमा होने के कारण इससे मल टाइट भी हो सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
pancreatic cancer symptoms lower back and stomach pain can be sign of pancreatic cancer treatments
Short Title
Pancreatic Cancer का संकेत देते हैं पेट और पीठ में महसूस होने वाले ये लक्षण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pancreatic Cancer Symptoms.
Caption

Pancreatic Cancer Symptoms

Date updated
Date published
Home Title

Pancreatic Cancer का संकेत देते हैं पेट और पीठ में महसूस होने वाले ये लक्षण, न करें इग्नोर

Word Count
576
Author Type
Author