भारत सरकार ने पद्म पुरस्कार 2025 की घोषणा की, जिसमें पद्म पुरस्कार पाने वाले कई महान हस्तियों के नाम सामने आए हैं. एम्स की पूर्व प्रोफेसर और प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरजा भटला (Neerja Bhatla) को भी पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की रोकथाम और इलाज में अपना जीवन समर्पित कर दिया है. 

डॉक्टर नीरजा भटला को यह सम्मान भारत में सर्वाइकल कैंसर से बचाव (Cervical Cancer Vaccine) के लिए वैक्सीन पर किए गए उनके शोध और योगदान के लिए दिया गया है.

कौन है डॉक्टर नीरजा भटला?
डॉ. नीरजा भटला ने देश में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए अहम भूमिका निभाई है और किफायती जांच और इलाज के तरीके भी विकसित किए हैं. डॉक्टर भटला लंबे समय से सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने के प्रयास में जुटी हैं. 

इतना ही नहीं डॉ. नीरजा भटला कम संसाधनों वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग, एचपीवी परीक्षण और किफायती वैक्सीन के विकास पर कई रिसर्च प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया है. उनका मानना है कि स्वदेशी वैक्सीन के आने से इस बीमारी को राष्ट्रीय स्तर पर कंट्रोल किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: Bharti Singh ने बताया, कैसे देसी नुस्खे से ठीक किया Urine Infection

अमेरिका में प्रतिनिधि मंडल का रहींं हिस्सा
डॉ. नीरजा भटला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका में उस प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा रहीं, जहां सर्वाइकल कैंसर को लेकर विर्मश किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में प्रतिवर्ष करीब 1.15 लाख महिलाएं सर्विकल कैंसर से पीड़ित होती हैं और इसमें 60-65 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है. इसका बड़ा कारण जागरूकता की कमी और समय पर बीमारी की पहचान नहीं हो पाना है. 

योगदान 
डॉक्टर भटला ने अंतर्राष्ट्रीय स्त्री रोग और प्रसूति संघ (FIGO) के अध्यक्ष के रूप में FIGO स्त्री रोग कैंसर प्रबंधन ऐप विकसित किया और यह ऐप डॉक्टरों और मरीजों के लिए सर्वाइकल कैंसर के प्रबंधन में काफी कारगर साबित हो रहा है. इसके अलावा डॉक्टर भटला के नेतृत्व में तैयार हो रही स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है. सफल होने पर 9 से 14 साल की बच्चियों को राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत यह वैक्सीन दी जाएगी, जिससे कैंसर के मामले कम होंगे. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
padma-awards-2025-honored professor and gynecologist dr neerja bhatla huge contribution in the fight against cervical cancer
Short Title
कौन हैं डॉक्टर Neerja Bhatla? जिन्होंने करोड़ों महिलाओं को दिया जीवनदान!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Padma Shri Award Neerja Bhatla
Caption

Padma Shri Award Neerja Bhatla

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं डॉक्टर Neerja Bhatla? जिन्होंने करोड़ों महिलाओं को दिया जीवनदान! मिला पद्मश्री सम्मान
 

Word Count
395
Author Type
Author