हाई कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) कई गंभीर बीमारियों का रिस्क बढ़ा देता है, जिसमें दिल के रोग, हाई बीपी आदि शामिल हैं. इसलिए कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol)लेवल को कंट्रोल में रखना जरूरी है. बता दें कि खानपान में सही (Cholesterol Remedy) फूड्स का सेवन और जीवनशैली में सुधार कर बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ने से रोका जा सकता है. आज हम आपको एक ऐसे हेल्दी लाल सब्जी के बारे में बताने वाले हैं, जिसका जूस बनाकर अगर आप पीना शुरू कर दें तो आपको (Healthy Juice For Cholesterol) जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है...
रोज पिएं ये हेल्दी जूस
दरअसल, हम बात कर रहे हैं चुंकदर या बीटरूट (Beetroot) की, यह एक ऐसी सब्जी है, जिसे बैड कोलेस्ट्रॉल का दुश्मन माना जाता है. नियमित रूप से इसके सेवन से न केवल कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित होगा बल्कि, आपका डाइजेशन और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होगा. साथ ही इससे वजन कम करने में भी सहायता मिलती है.
यह भी पढ़ें: Diabetes Management: शुगर के मरीजों का क्या होना चाहिए डेली रूटीन?
कोलेस्ट्रॉल में कितना फायदेमंद है चुकंदर?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक चुकंदर में फाइटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं और ये शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होने से आर्टरीज की ब्लॉकेज कम होती है और इससे ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है. ऐसी स्थिति में हार्ट की बीमारियों का रिस्क भी कम होता है.
कैसे करें इसका सेवन?
इसके लिए 1-2 ताजी चुंकदर लें, इनका छिलाका उतार लें और पानी से धोकर इसे साफ कर लें. इसके बाद चुकंदर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसमें 1 कटी हुई गाजर और पुदीने के कुछ पत्ते मिलाएं. इसके बाद स्वादानुसार काला नमक और आधा गिलास पानी में इस मिश्रण को मिलाकर, इसे मिक्सी में पीसकर इसका जूस बना लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bad Cholesterol का सफाया करता है ये हेल्दी लाल जूस, जानें इसे बनाने का आसान तरीका