डीएनए हिंदी: जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इस साल की शुरुआत में हार्ट अटैक (Heart Attack) से गुजर चुके हैं. इसकी वजह से उनकी 4 बाईपास सर्जरी (Bypass Surgery) हुई थीं. सुनील को डॉक्टर ने एक महीने का आराम करने को कहा था जिसके बाद वो काम पर लौट आए थे. प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पूरे करते हुए उन्होंने अपकमिंग फिल्म 'ब्लैकआउट' की शूटिंग शुरू कर दी थी. वहीं, ये शूट पूरा हो जाने के बाद हाल ही में सुनील ने अपनी इस सर्जरी को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि सर्जरी के 15 दिन बाद उनकी क्या हालत हो गई थी.
सुनील ग्रोवर जनवरी में हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनका लंबा इलाज चा था. 25 दिनों तक बेड रेस्ट के बाद वो काम पर लौट आए थे. सुनील ग्रोवर ने अपने इस मुश्किल दौर के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है. उन्होंने कहा कि- 'मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था और मुझे हल्के लक्षण थे लेकिन फिर मुझे बेचैनी होने लगी और हार्ट में कुछ परेशानी हो रही थी. मुझे एक टेस्ट कराने के लिए कहा गया जिसे बाद मेरी सर्जरी हुई'.
ये भी पढ़ें- हार्ट सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Sunil Grover
आप खुशकिस्मत हैं
44 साल के कॉमेडियन ने जिंदादिली का परिचय देते हुए कहा 'मेरा दिल वापस धड़क रहा है और मुझे सांस लेने में और ज्यादा मजा आ रहा है. मैं अब खुद को पहले से अधिक स्वस्थ और एनर्जेटिक महसूस करता हूं. मैं ज्यादा फोकस्ड हूं, काम को ज्यादा महत्व देता हूं'. सुनील ने सभी को खुशकिस्मती का एहसास कराते हुए कहा है कि अगर आप पानी पीने, बिस्तर पर अकेले बैठने लेटने और बिना किसी की मदद के बाथरूम जा पाने में सक्षम हैं तो किस्मतवाले हैं.
ये भी पढ़ें- Kapil Sharma से नाराज हो चुके हैं अजय देवगन से अमिताभ बच्चन तक ये 5 सेलेब्स
सुनील ने बताया कि सर्जरी के बाद जिंदगी के लिए उनका रवैया बदल गया. उन्होंने कहा 'सर्जरी के 15 दिन बाद मैं सबके साथ बड़ा ही स्वीट हो गया था. ऐसा लग रहा था कि सबकी रिस्पेक्ट करूं. जिंदगी में एहसानमंद होना चाहिए. उस घटना के बाद मैं पूरी तरह बदल गया हूं'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sunil Grover ने Heart Bypass Surgery पर तोड़ी चुप्पी, बताया ऑपरेशन के 15 दिन बाद क्या हुआ?