डीएनए हिंदी: टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों नए ट्विस्ट एंड टर्न को लेकर जबरदस्त चर्चाओं में बना हुआ है. शो पर अनुज और अनुपमा की शादी (Anupamaa-Anuj Wedding) का ट्रैक चल रहा है और इस दौरान दर्शक अपनी फेवरेट जोड़ी को पति-पत्नी के तौर पर देखने के लिए बेबकरार हैं. वहीं, हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा और अनुज ने सात फेरे ले लिए हैं और जल्द ही शो पर इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी की झलक दिखाई जाएगी. सिर्फ यही नहीं अनुज- अनुपमा की शादी का बेहद खूबसूरत वीडियो भी सामने आ गया है.

अनुज-अनुपमा के सोशल मीडिया फैन क्लब पर ने हाल ही में शो से जुड़ी एक क्लिप शेयर की गई है. इस क्लिप में दोनों मंडप मे बैठे हुए शादी की रस्में पूरी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि अनुज, अनुपमा की मांग में सिंदूर लगा रहे हैं और फिर उन्हें मंगलसूत्र पहना रहे हैं. कॉस्ट्यूम की बात करें तो अनुज ने रेड कलर की शेरवानी पहनी है और इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का सहरा लगाया हुआ है. वहीं, अनुपमा लाल रंग के जोड़े में दिखाई दे रही हैं. यहां देखें अनुज- अनुपमा की शादी का ये वीडियो-

 

 

ये भी पढ़ें- Anupama: हल्दी के बाद शादी से इनकार कर देगा अनुज, अगर फैन हैं तो संभलकर पढ़ें खबर

ये भी पढ़ें- साड़ी छोड़ ग्लैमरस आउटफिट में नजर आईं Anupamaa, फोटोशूट देखकर फैंस के उड़े होश

अनुपमा ने व्हाइट और रेड कलर की साड़ी पहनी हुई है और इसके साथ ही वो हैवी ज्वैलरी कैरी किए हुए नजर आ रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन वाले अवतार में दोनों ही बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वनराज भी नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे के हाव-भाव से जाहिर है कि वो इस शादी से कतई खुश नहीं हैं. वहीं, अनुज-अनुपमा की शादी का ये वीडियो देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. कई लोगों ने तो दोनों को बधाइयां देनी भी शुरू कर दी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Anupamaa Wedding Anuj kapadia anupama phera Video viral on social media
Short Title
Anupamaa Wedding Video: एक-दूजे के हो गए अनुज-अनुपमा, फेरों का वीडियो वायरल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anupamaa
Caption

अनुपमा

Date updated
Date published
Home Title

Anupamaa Wedding Video: एक-दूजे के हो गए अनुज-अनुपमा, फेरों का वीडियो वायरल