कभी टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ शराब पीने की एक्टिंग को लेकर तो कभी अपने से करीब 33 साल बड़े सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के साथ रोमांस करते हुए वीडियो बनाने को लेकर, रीवा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इसके अलावा बात अगर इनके इंस्टाग्राम की करें तो उसे लेकर भी जमकर विवाद हो रहा है. इतना ही नहीं, रीवा के साथ-साथ लोग उनके पेरेंट्स को भी जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में, साथ ही जानेंगे कि रीवा अरोड़ा आखिर हैं कौन?
Slide Photos
Image
Caption
रीवा चाइल्ड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने टीवी सीरियल्स सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों दिलों में जगह बनाई. रीवा विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike), श्रीदेवी (Sridevi) की मॉम (MOM), सलमान खान (Salman Khan) की भारत (Bharat) समेत कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Image
Caption
रीवा ने 'मेरे पापा हीरो हीरालाल' के साथ टेलीविजन में डेब्यू किया. शो में उन्होंने गुनगुन की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'बेस्ट फ्रेंड्स' में भी काम किया है. हालांकि, इन दिनों उन्हें लेकर एक अलग विवाद छिड़ा हुआ है.
Image
Caption
ये विवाद है उनकी उम्र को लेकर. अनजान लोगों के लिए बता दें कि रीवा की उम्र करीब 12 साल है लेकिन अगर आप उनकी तस्वीरों या इंस्टाग्राम पर एक नजर डालेंगे तो शायद आपके लिए भी इस बात पर यकीन करना कुछ मुश्किल हो जाए.
Image
Caption
इंस्टाग्राम पर रीवो को 8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. 1 फरवरी 2010 को दिल्ली में जन्मी रीवा की रील्स सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होती हैं. हालांकि, इन रील्स को जितना पसंद किया जाता है, उससे कही ज्यादा लोग इन्हें लेकर सवाल भी उठते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि रीवा महज 12 साल की हैं जबकि दिखती करीब 20 साल की हैं. इतनी कम उम्र में रीवा आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Image
Caption
रीवा के इंस्टा बायो के मुताबिक, उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी मां हैंडल करती हैं. यही वजह है कि लोग उनके पेरेंट्स के लिए जमकर नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं. नेटिजन्स का कहना है कि अब से करीब 2 साल पहले रीवा फिल्म गुंजन सक्सेना (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के बचपन का रोल निभाती नजर आई थीं. उस समय रीवा 10 साल की थीं और दिखती भी 10 साल की बच्ची जैसी ही थीं लेकिन अब 2 साल में ही उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है. आज उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता की उनकी उम्र 12 साल है. इसे लेकर लोगों ने रीवा की मां पर गंभीर आरोप लगाएं हैं.
Image
Caption
अभी हाल ही में रीवा टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं. वीडियो में दोनों साथ बैठकर ड्रिंक करते नजर आ रहे हैं. फिर क्या था, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. गुस्साए लोगों ने करण कुद्रा को तो जमकर ट्रोल किया ही, इसके अलावा रीवा की मां को भी खूब खरी खोटी सुनाई. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि रीवा की मां ने उनके फॉलोअर्स बढ़ाने और फिल्मों काम दिलवाने के लिए बच्ची को हॉरमोन्स के इंजेक्शन लगवाए हैं. यही वजह है कि 2 साल पहले बच्ची जैसी दिखने वाली रीवा का बोल्ड अवतार देखकर हर कोई हैरान है. हालांकि, इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.
Image
Caption
करण कुंद्रा के अलावा रीवा का सिंगर मीका सिंह के साथ भी एक पुराना वीडियो सामने आया और इसे लेकर भी जमकर विवाद हुआ. इस वीडियो में चाइल्ड एक्ट्रेस अपने से करीब 33 साल बड़े सिंगर के साथ रोमांस करते दिखाई दे रही हैं. वीडियो को लेकर मीका सिंह की भी खूब आलोचना हुई. करीब 45 साल के सिंगर को इस तरह 12 साल की बच्ची के साथ देख सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Image
Caption
इससे पहले भी रीवा कई बार अपने से काफी बड़े स्टार्स के साथ इस तरह के वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. इतनी कम उम्र में ऑनस्क्रीन सेक्शुअल या रोमांटिक किरदारों को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है, बावजूद इसके चाइल्ड एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपना बोल्ड साइड दिखाने से भी बिलकुल पीछे नहीं रहती हैं. कम उम्र में बोल्ड फैशन और
Short Title
12 साल की उम्र में बड़े स्टार्स के साथ रोमांस करती नजर आई थीं Riva Arora