डीएनए हिंदी: वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. टीवी एक्ट्रेस ने महज 30 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी वजह उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले राहुल नवलानी (Rahul Navlani) और उसकी पत्नी दिशा को बताया. एक्ट्रेस मरने से पहले अपनी डायरी में इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की सारी कहानी लिख कर गईं हैं. वहीं, जिस किसी ने इस कहानी को पढ़ा, अपने आंसू नहीं रोक पाया.
वैशाली ने पिछले ढाई सालों में काफी कुछ झेला. यह बात जानने के बाद फैंस उनके लिए प्रार्थना तो कर ही रहे हैं, साथ ही उनकी हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं. इन सब के बीच अब एक और खबर सामने आई है जिसके बारे में जानकर लोगों की नजरों में वैशाली की इज्जत और बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- Karan Kundrra: 12 साल की लड़की के साथ 'शराब पीने' पर ट्रोल हुए एक्टर, लोगों ने लगाई क्लास
जाते-जाते दिल जीत गईं Vaishali Thakkar
वैशाली राहुल की हरकतों से काफी परेशान थीं. पिछले ढाई सालों में उन्होंने बहुत दुख झेला. हालांकि, दुनिया से जाते-जाते एक्ट्रेस किसी को जिंदगी भर की खुशी दे गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वैशाली ठक्कर को उनकी आंखें बहुत पसंद थीं. वो अक्सर कहा करती थीं कि इश्वर ने उन्हें बेहद खूबसूरत आंखें दी हैं, इसलिए वो चाहती हैं कि उनके मरने के बाद उनकी आंखें दान कर दी जाएं ताकि कोई और भी इन खूबसूरत आंखों से दुनिया देख सके. अब उनके घरवालों ने उनकी इस ख्वाइश को पूरा किया है.
यह भी पढ़ें- Vaishali Takkar Suicide: वैशाली ठक्कर की मौत पर भाई ने तोड़ी चुप्पी, विवादित फोटोज को लेकर खोला राज
जानकारी के अनुसार, वैशाली के परिजनों ने एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार से पहले जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को उनकी आंखें डोनेट कर दी हैं. यानी इस दुनिया से जाते-जाते भी वैशाली किसी की जिंगदी सवार गईं.
बता दें कि वैशाली ठक्कर ने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस केस में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा का नाम खुलकर सामने आया है. एक्ट्रेस ने मरने से पहले अपनी डायरी में इन दोनों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया जिसके बाद दोनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vaishali Thakkar की आखिरी ख़्वाहिश परिवार ने कर दी पूरी, जानकर नम हो जाएंगी आपकी आंखें!