डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर  (Vaishali Takkar Suicide) की मौत से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है. वैशाली के करीबी दोस्त और उनके परिजन एक्ट्रेस के अचानक इतना बड़ा कदम उठाने से सदमें हैं. वैशाली जाते-जाते अपना सारा दर्द एक डायरी में उड़ेल कर गईं हैं. पांच पन्नों के सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने अपने पड़ोसी राहुल नवलानी (Rahul Navlani) और उसकी पत्नी दिशा को अपनी मौत का जिम्मदार बताया. साथ ही दोनों को उनके किए के लिए सजा दिलवाने की गुजारीश भी की. इन सब के बीच अब वैशाली के भाई और उनके पिता का बयान सामने आया है. 

मामले को लेकर एक्ट्रेस के भाई ने बताया, 'वैशाली राहुल को अपना अच्छा दोस्त समझती थी लेकिन वो उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था. पूरी जीवन गाथा वैशाली ने डायरी में लिखी है. अपने रिलेशनशिप के बारे में भी बताया है. वो लोग घूमने फिरने गए होंगे, वहां फोटो खिंचवाई होंगी. इसे लेकर ही वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था. कहता था कि मैं कभी भी तेरा घर नहीं बसने दूंगा और ऐसा किया भी. मेरी बहन ने पिछले साल अभिनंदन सिंह से मंगनी की थी लेकिन राहुल ने अभिनंदन से गलत बातें कर इस रिश्तें को आगे नहीं बढ़ने दिया.'

यह भी पढ़ें- Vaishali Thakkar Suicide: राहुल ने धोखे से मेरे फोटो ले लिए... सुसाइड नोट में लगाए कई आरोप, पुलिस ने पत्नी समेत हिरासत में लिया

एक्ट्रेस के भाई ने आगे कहा, 'पहले हम ये सब नहीं जानते थे लेकिन आत्महत्या करने से एक दिन पहले वैशाली ने ये सारी बातें मम्मी-पापा को बताईं. इसके बाद पापा ने राहुल के पिता को फोन कर समझाने की कोशिश की पर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. हमने सोचा पुलिस के पास जाएंगे लेकिन...वो चली गई.'

दूसरी ओर वैशाली के पापा ने भी अपनी बेटी के लिए नम आंखों से इंसाफ मांगा है, वैशाली की तरह उनके पिता का भी यही कहना है कि जब तक राहुल और उसकी पत्नी को सजा नहीं होती, उनकी बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. 

यह भी पढ़ें- Vaishali Takkar Suicide: किसके लिए 'जान' देने को तैयार थीं वैशाली, आखिरी Video में दिया बड़ा इशारा?

इंडिया टुडे से बात करते हुए वैशाली के पिता ने कहा, 'मैंने अपनी बेटी खोई है, उसे बहुत तकलीफ मिली है. हमें न्याय चाहिए. हमें नहीं मालूम था कि वो पिछले 2.5 सालों से इतना सब झेल रही है अगर थोड़ा भी अंदाजा होता तो हम ऐसा नहीं होने देते. बिटिया की 20 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज होने वाली थी. अगर हमें राहुल के बारे में कुछ भी पता होता तो एक्शन लेते. हमें कभी आभास नहीं हुआ कि वो परेशान है. उसे इंसाफ दिलाइए.'

मौत से पहले वैशाली ने लिखी डायरी
बता दें कि मरने से पहले वैशाली ठक्कर ने अपनी डायरी में राहुल नवलानी के खिलाफ काफी कुछ लिखा था. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा, 'मां-पापा बस ना अब... बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं भी खुद के लिए. बस मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है 2 सालों में. राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया... मैं बता भी नहीं सकती. किस तरह मेरा शोषण किया इमोशनली, फिजिकली अब्यूज किया और फाइनली उसने जो कहा था- मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा... उसने वो किया.'

Vaishali Takkar

 

Vaishali Takkar Suicide

 

Vaishali Takkar Suicide Note

'अब किससे लडूं जाके? मैंने ही उसे इतना अपना मान लिया था एक टाइम पर कि उसने तो मुझे अपने से भी पराया कर दिया. फाइनली मैं मेरे और मितेश के रिश्ते से खुश थी लेकिन उसने उसे भी तोड़ दिया. थक गई हूं मैं अब और कुछ नहीं चाहिए. राहुल और उससे जुड़े लोगों ने मेरी लाइफ बरबाद कर दी, उनके कर्मों की सजा उन्हें मिलेगी. मैं उसकी पत्नी दिशा का भी नाम लेना चाहती हूं क्योंकि वो सच्चाई जानते हुए भी सबके सामने मुझे गलत बोलती रही क्योंकि उसे खुद का घर बचाना था. मैं इन सब के बीच में मेरे पेरेंट्स को परेशान होता नहीं देख सकती. I Quit.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vaishali Takkar Suicide Brother reveals secret about controversial photos Rahul Navlani
Short Title
Vaishali Takkar की मौत पर भाई ने तोड़ी चुप्पी, विवादित फोटोज को लेकर खोला राज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vaishali Takkar Suicide
Date updated
Date published
Home Title

Vaishali Takkar Suicide: वैशाली ठक्कर की मौत पर भाई ने तोड़ी चुप्पी, विवादित फोटोज को लेकर खोला राज