डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्ट्रेस की मां ने तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया था. इसके चलते पूछताछ के बाद शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस को इस मामले में नई जानकारी मिली है.

बता दें कि हाल ही में तुनिषा शर्मा की मां ने अपना एक वीडियो जारी कर शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए. वीडियो जारी कर एक्ट्रेस की मां ने कहा था, 'शीजान मोहम्मद खान ने मेरी बेटी को धोखा दिया है. पहले उसने तुनिषा के साथ रिलेशनशिप बनाया और शादी का वादा भी किया. इसके बाद उसने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया. इतना ही नहीं, उसका किसी और के साथ पहले से ही अफेयर चल रहा था, इसके बावजूद उसने मेरी बेटी के साथ रिश्ता बनाया, उसको 3-4 महीने इस्तेमाल किया और उसे धोखा दे दिया.'

यह भी पढ़ें- 'Tunisha Sharma ने की थी सुसाइड फिर सेट पर डरे हुए क्यों हैं लोग', क्या अभी सुलझी नहीं एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी

इधर, पुलिस की गिरफ्त में शीजान खान ने अपने ऊपर लगे इस सभी आरोपों को गलत बताया था. एक्टर ने अपने बयान में कहा था कि उनका किसी और लड़की से कोई रिश्ता नहीं है बल्कि उन्होंने धर्म अलग होने और उम्र के फासलों के चलते तुनिषा से ब्रेकअप किया था. हालांकि, अब पुलिस ने भी शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड होने की पुष्टि कर दी है. 

जानकारी के मुताबिक, वालीव पुलिस के हाथ शीजान खान की गर्लफ्रेंड की चैट लग चुकी हैं. एक्टर ने अपनी गिरफ्तारी से पहले इस चैट को डिलीट कर दिया था लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने 250 पन्नों की चैट को रिट्रीव कर लिया है. 

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Funeral: तुनिषा के अंतिम संस्कार में बुरी तरह रोती नजर आईं Sheezan Khan की बहन, Video कर देगा आंखें नम

इतना ही नहीं, शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पहचान भी कर ली गई है. ये लड़की मुंबई की ही बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के नाम और डिटेल्स को रिवील नहीं किया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इस डिटेल के सामने आने के बाद अब शीजान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tunisha Sharma Suicide Case Sheezan Khan was cheating on actress police found secret girlfriend chat
Short Title
Tunisha Sharma को धोखा दे रहा था Sheezan Khan, मिली सीक्रेट गर्लफ्रेंड की चैट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tunisha Sharma को धोखा दे रहा था Sheezan Khan
Date updated
Date published
Home Title

Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा को धोखा दे रहा था Sheezan Khan, पुलिस को मिली सीक्रेट गर्लफ्रेंड की चैट