डीएनए हिंदी: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में आए दिन शॉकिंग ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. घरवालों में आए दिन खतरनाक लड़ाई और बहस देखने को मिल रही है. इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को जबरदस्त झटका लगने वाला है. शो से एक कंटेस्टेंट बेघर होने वाला है, जिसका नाम सुनते ही कंटेस्टेंट्स फूट-फूटकर रोते नजर आने वाले हैं. जी हां, शो से इस बार अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) बाहर जाने वाले हैं. हालही में समर्थ जुरेल (Samarth Jurel Abhishek Kumar fight) से हुई लड़ाई और उन्हें थप्पड़ मारने के बाद घर की कैप्टन ने ये फैसला लिया है.
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें इस हफ्ते बनी घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे के एक फैसले से अभिषेक कुमार धर से बेघर हो गए हैं. हाल ही में हुई अभिषेक कुमार और ईशा-समर्थ की लड़ाई के कारण ये फैसला लिया गया. इस प्रोमो में शो के कंटेस्टेंट रोने लग जाते हैं और अभिषेक हाथ जोड़कर बिग बॉस से अपील करते हैं कि उन्हें घर से बाहर ना निकाला जाए. हालांकि देखना ये होगा कि शो से वाकइ वो बाहर जाते हैं या नही. यहां देखें वीडियो.
Bigg Boss 17 New PROMO: Ankita Se Ek Faisle Se Badli Abhishek Ki Zindagi, Ayesha Ke Nikale Aasu |#biggboss17 #bb17 #ayeshakhan pic.twitter.com/p9IqcK59QV
— Telly Reporter (@TellyReporter) January 5, 2024
हाल ही में बिग बॉस 17 के घर में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के लड़ाई हुई. ईशा और समर्थ अभिषेक को इतना पोक कर देते हैं कि वो समर्थ को थप्पड़ जड़ देते हैं. ऐसे में घरवाले अभिषेक को बाहर करने की बात कहते हैं. हालांकि बाद में ईशा समर्थ को इस पूरे हालात के लिए दोषी ठहरा रही थीं. ईशा कहती हैं कि तुमसे ज्यादा कोई पोक करता नहीं है, आज तुमने जो उसकी (अभिषेक) हालत कर दी पोक कर करके.
ये भी पढ़ें: Isha ने लगाया Samarth पर Abhishek को पोक करने का आरोप, इस हरकत को देख एक्ट्रेस पर भड़के फैंस
हालांकि अभिषेक के एविक्शन से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. लोगों को ये फैसला पसंद नहीं आया है और उन्होंने इसे अनुचित बताया है. एक शख्स ने लिखा 'समर्थ और ईशा को भी बाहर निकाल देना चाहिए!'. एक अन्य ने लिखा 'हम उसे वापस चाहते हैं. वो जाने के लायक नहीं है.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: Abhishek पर भड़कीं Isha Malviya की मां, सरेआम दे डाली लीगल एक्शन की धमकी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bigg Boss 17 में हुआ शॉकिंग एविक्शन, इस कंटेस्टेंट का पत्ता हुआ साफ