पुष्पा 2 (Pushpa 2) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म अब 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आएंगे. इसके अलावा फहाद फासिल (Fahadh Faasil) पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, फिल्म रिलीज के बीच इसे सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है. हालांकि फिल्म से दो सीन्स हटाए गए हैं.
दरअसल, सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने की जानकारी अल्लू अर्जुन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. हालांकि फिल्म के तेलुगु वर्जन से सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स हटाने का निर्देश दिया है. फिल्म में हद से ज्यादा हिंसक सीन को हटाने के लिए कहा गया है. जिसमें से एक सीन में कटी हुई टांग हवा में दिखाई गई थी. इस सीन को हटाने के लिए कहा गया है. वहीं, दूसरे सीन में अल्लू अर्जुन ने कटी हुई बाजू अपने हाथ में पकड़ी है, तो इस सीन को भी हटाने को कहा है और इसे ग्राफिक का इस्तेमाल कर दिखाने का निर्देशन दिया है.
यह भी पढ़ें- हो जाएं तैयार, भारत में इस दिन से शुरू होगी Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग, नोट कर लें डेट
फिल्म से हटाए गए अपशब्द
इसके अलावा पुष्पा 2 में इस्तेमाल की गई गाली को भी सेंसर बोर्ड ने हटाने का निर्देश दिया है. फिल्म में तीन ऐसे सीन है, जहां पर गाली का इस्तेमाल किया गया है, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटवाया है. इसके अलावा मूवी में Denguddi और Venkateshwar जैसे शब्दों के इस्तेमाल को भी हटाने का आदेश दिया है. इन निर्देशों के बाद फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 की रिलीज डेट हो सकती है पोस्टपोन? Allu Arjun के इस सीन की शूटिंग बाकी!
इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
आपको बता दें कि पुष्पा 2 द रूल साल 2021 की फिल्म पुष्पा द राइज का सीक्वल है. फिल्म उस दौरान जबरदस्त हिट रही थी. वहीं, पुष्पा 2, 350 करोड़ के बड़े बजट में बनी है और इसके जबरदस्त कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 को मिला U/A सर्टिफिकेट, इन दो सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची