डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे की सुपर हॉट एक्ट्रेस Nia Sharma इन दिनों अपने नए शौक की वजह से चोटिल हैं. सीखने और प्रैक्टिस में चोट जरूर खा रही हैं लेकिन निया ने हिम्मत नहीं हारी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोल डांस करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में निया पोल डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. उनके दोस्त और फैन्स तो नए टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं लेकिन निया ही जानती हैं कि वह इसके लिए कितना दर्द झेल रही हैं.
पोल डांस करते आईं नजर
वीडियो में Nia Sharma बड़े ही परफेक्ट अंदाज में पोल डांस करती नजर आ रही हैं. इसके लिए उन्हें तैयारी भी पूरी कर ली है. निया ने अपने कमरे में एक पोल फिट करवा लिया है जिसकी मदद से वह पोल डांस की प्रैक्टिस करती रहती हैं. देखने में तो यह बड़ा ही मजेदार लग रहा है लेकिन इसे करना कोई आसान काम नहीं. पोल डांस के लिए बड़ी परफेक्शन की जरूरत होती है और इसमें परफेक्शन हासिल करने के चक्कर में कई बार चोट भी लग जाती है. कुछ ऐसा ही हाल निया का भी है. पोल डांस की प्रैक्टिस के चलते निया के घुटने और थाइज़ में चोटें लगी हैं.
अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर करते हुए निया ने लिखा, 'मुझे पोल की याद आती है..उन चोटिल घुटनों और जांघों की.. शरीर में बेइंतहा दर्द! लेकिन फिर भी इसके लिए फिर से तैयार हूं.' निया की ये पोल डांस वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर अमरीन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बेब बेहतरीन कर रही हो', ये रिश्ता क्या कहलाता है...में अक्षरा की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस लता सबरवाल ने लिखा, 'उफ्फ'. विधी चौधरी ने लिखा, वीडियो देखकर ही मेरी कमर में दर्द हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
1- शाहरुख खान के बेटे Aaryan Khan लिख रहे हैं वेब सीरीज?
2- प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' में Amitabh Bachchan की शानदार एंट्री, खास है बिग बी का रोल
- Log in to post comments
VIDEO: पोल डांस से छिल गए Nia Sharma के घुटने, फिर भी नहीं मानी हार