डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की शादी के बाद अब एक और टीवी एक्ट्रेस की वेडिंग को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) से शादी करने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब उन्होंने 2022 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों की वेडिंग और प्री-वेडिंग सेरेमनी की तारीखों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.

सामने आई तारीख

करिश्मा तन्ना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती हैं. उन्होंने वरुण बंगेरा संग अपने रिश्ते पर भी कभी खुलकर बात नहीं की है. वहीं, हाल ही में इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'नागिन' फेम करिश्मा 5 फरवरी, 2022 को अपने बॉयफ्रेंड वरुण के साथ शादी करने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि उनकी हल्दी, मेंहदी और संगीत सेरेमनी 4 फरवरी से शुरू हो जाएंगी और इसके अगले दिन करिश्मा-वरुण सात फेरे लेंगे. वहीं, 6 नवंबर को दोनों अपने इंडस्ट्री के फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन होस्ट करेंगे. करिश्मा ने वरुण के साथ इसी साल 12 नवंबर को सगाई की थी.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding: फेरों से विदाई तक अंकिता लोखंडे का बिंदास अंदाज

कौन हैं वरुण बंगेरा

करिश्मा तन्ना के बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा, मुंबई के एक रियल स्टेट बिजनेसमैन हैं. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों के बीच बातचीत दोस्ती में बदली और फिर डेटिंग का सिलसिला शादी की खबरों पर जाकर रुका. हालांकि, अभी तक सामने आकर अपने रिश्ते की बात कबूल नहीं की है. 
 

Url Title
Karishma Tanna to marry rumored boyfriend varun bangera wedding date is 2022 fifth feb
Short Title
टीवी की 'नागिन' करिश्मा तन्ना ने कर ली शादी की तैयारी, सामने आई वेडिंग डेट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karishma Tanna
Caption

करिश्मा तन्ना

Date updated
Date published