डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Finale) फिनाले के करीब है और ऐसे में शो पर कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. शो पर मची हलचल के कारण इसे लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं और मालूम होता है इसी कारण से मेकर्स ने शो को और लंबा खींचने का फैसला किया है. इसके अलावा बिग बॉस के मेकर्स ने घर के सदस्यों की मुश्किलें बढ़ाने के लिए भी एक तरकीब निकाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शो के फिनाले से पहले एक धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.
आगे बढ़ेगा शो
बिग बॉस 15 में बीते हफ्ते 4 कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी, मुनमुन दत्ता, विशाल सिंह और सुरभि चंदना चैलेंजर बनकर पहुंचे थे. घरवालों के बीच हलचल मचाने के बाद ये सभी शो से बाहर आ गए थे. माना जा रहा है था कि इन चारों की वजह से फिनाले में शो का विनर चुनने में मेकर्स को मदद मिलेगी और मेकर्स ने पहले ऐलान भी किया था कि शो का फिनाले 16 जनवरी 2022 में होगा लेकिन अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान का ये शो 5 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने शो को और दिलचस्प बनाने के लिए दर्शकों को सरप्राइज देने का प्लान बनाया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: Nora Fatehi को इस बच्ची ने दी तगड़ी टक्कर, 'नाच-नाच मेरी रानी' पर किया धमाकेदार डांस
वाइल्ड कार्ड एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स शो में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री कराने जा रहे हैं. ये वाइल्ड कार्ड कोई और नहीं बल्कि इसी सीजन का ही एक एक्स कंटेस्टेंट होने वाला है. कई रिपोर्ट्स में इस वाइल्ड कार्ड एंट्री के नाम को लेकर भी दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विशाल कोटियान वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शो पर एंटर कर सकते हैं.
- Log in to post comments