डीएनए हिंदी: इन दिनों की बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. इस बीच जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार' का धमाकेदार सीक्वल भी आने वाला है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टाइटल होगा- 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'. ये फिल्म सोशल मीडिया पर 'अवतार 2' (Avatar 2) के नाम से चर्चा जमकर ट्रेंड हो रही है. इसका टीजर 06 मई को 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन दा मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' के साथ सिनेमाघरों में दिखाया दाने वाला है. वहीं, 'अवतार 2' को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट इस लेवल तक पहुंच गया कि कुछ लोगों ने फिल्मा का टीजर ही इंटरनेट पर लीक कर दिया.

लीक हुआ था वीडियो

'अवतार 2' को लेकर मेकर्स पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि इसमें पहले से भी ज्यादा रोमांच, एडवेंचर और एक्शन देखने को मिलने वाला है. वहीं, इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स ने 'अवतार 2' का टीजर के ऑनलाइन लीक होने की जानकारी दे डाली. सिर्फ यही नहीं इसके वीडियो का लिंक भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जाने लगा. हालांकि, जब मेकर्स को इस बारे में खबर हुई तो पूरे मामले पर जमकर बवाल होता नजर आया. आखिरकार ये लिंक इंटरनेट से हटा दिया गया. वहीं, इस पूरे मामले पर कई लोगों ने पोस्ट करते हुए कहा था कि रिलीज से पहले फैंस का क्रेज इस कदर देखने को मिल रहा है तो इसकी रिलीज के बाद क्या हाल होने वाला है?

 

Avatar 2

 

ये भी पढ़ें- Salman Khan संग करिश्मा कपूर की प्यार भरी फोटो वायरल, लोग बोले- शादी कर लो

ये भी पढ़ें- Karan Johar के साथ झगड़े की अफवाहों पर कार्तिक आर्यन तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या है सच?

क्या है फिल्म की कहानी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 27 अप्रैल को डिज्नी ने 'सिनेमाकॉन' इवेंट के जरिए 'अवतार 2' का नया फुटेज जारी किया था. 'सिनेमाकॉन' में कई थिएटर मालिक एकट्ठा होते हैं. वहीं, 'अवतार 2' के जारी किए गए फुटेज में कोई संवाद नहीं था और इसमें सिर्फ लोकल ट्राइब को व्हेल और पेलिकन जैसी अलग-अलग प्रजातियों के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया था. बताया जा रहा है कि 'अवतार 2' घटनाओं के 10 साल के बाद के समय को दिखाया गया है. सीक्वल में जैक की फैमिली की कहानी सुनाई जाएगी है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
avatar the way of water teaser leaked on social media fans going crazy know film story
Short Title
Avatar 2 के लीक हुए टीजर पर मचा बवाल, वीडियो देख लोग बोले- अभी ये हाल?
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Avatar 2
Caption

अवतार 2

Date updated
Date published
Home Title

Avatar 2 के लीक टीजर पर मचा बवाल, वीडियो देख लोग बोले- अभी ये हाल तो रिलीज के बाद क्या होगा?