डीएनए हिंदी: स्टार होना भी एक अलग ही बात होती है. हम तो कभी सोचते तक नहीं कि तेल लगाया है तो तस्वीरें न खिंचवाएं या बाहर न जाएं लेकिन सेलेब्स को अपने हर एक लुक का ध्यान रखते हुए इन सब चीजों का बहुत ध्यान रखना पड़ता है. 

आज इस टॉपिक पर बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि Anupama फेम Rupali Ganguly की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है. इस वीडियो में रुपाली पैपराजी को तस्वीरें लेने से मना करती नजर आ रही हैं. रुपाली कहती हैं, मैंने सिर में तेल लगाया हुआ है. मुझे बीस मिनट दीजिए मैं वापस आती हूं. 

रुपाली बार-बार यही रिक्वेस्ट करती हैं. इस बीच एक फैन कैमरा लेकर आता है वह तस्वीर खिंचवाती हैं और पैपराजी से रिक्वेस्ट करते हुए अंदर चली जाती हैं कि बीस मिनट बाद आकर तस्वीर खिंचवाएंगी.

 

रुपाली की इस वीडियो पर फैन्स के बड़े ही मजेदार कमेंट सामने आ रहे हैं. करण मल्होत्रा ने लिखा, मोनिशा हमेशा मोनिशा ही रहेंगी. साहिल ने लिखा, अनुपमा इंग्लिश बोले तो बहुत अजीब लगता है ना. शाषित पटेल ने लिखा, अरे तेल लगाया है तो कौनसी बड़ी बात हुई. एक्टर बनने से पहले नहीं लगाती थीं क्या मैडम? सिद्दीकी ने लिखा, जो लोग कॉमेडियन होते हैं उनकी जिंदगी कॉमेडी हो जाती है मैंने नोटिस किया है.

यह भी पढ़ें: 6 घंटे का Kissing Scene कर चुका है यह Bigg Boss कंटेस्टेंट

Url Title
Anupama rupali ganguly stops paparazzi from clicking pictures says I have oiled my hair
Short Title
VIDEO: बालों में तेल लगाकर निकलीं Anupama, पैपराजी से बोलीं फोटो मत खींचो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
TV actress Rupali Ganguly
Caption

TV actress Rupali Ganguly

Date updated
Date published
Home Title

VIDEO: बालों में तेल लगाकर निकलीं Anupama, पैपराजी से बोलीं फोटो मत खींचो