दिल्ली इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा में है. आज यानी 5 फरवरी को यहां मतदान हुए पर क्या आपने OTT पर दिल्ली पर बेस्ड वेब शोज को देखा है? नहीं तो यहां है लिस्ट.
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली क्राइम के दो सीजन आ चुके हैं जो नेटफ्लिक्स पर है. वहीं तीसरा सीजन भी जल्द रिलीज होने वाला है. ये दिल्ली में फैले क्राइम और राजधानी की डीसीपी वर्तिका पर बनी है. इसमें वो अपराध की गुत्थियां सुलझाती नजर आई हैं.
Image
Caption
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के दौरान दिल्ली में हुए बम धमाकों पर बनी है. इसमें दिल्ली के कई इलाकों को दिखाया गया है. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर है.
Image
Caption
अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस सीरीज के दोनों सीजन देख सकते हैं. ये सीरीज दिल्ली में दो वेडिंग प्लानर तारा और करण के जीवन को दर्शाती है जो मेड इन हेवन नाम की एक एजेंसी चलाते हैं.
Image
Caption
कॉलेज रोमांस के तीन सीजन आ चुके हैं. इसे आप YouTube या सोनी लिव पर देख सकते हैं. ये दिल्ली के कॉलेज पर बेस्ड है.
Image
Caption
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज जमनापार की कहानी शांतनु बंसल उर्फ शैंकी की है जो दिल्ली के एक छोटे से इलाके जमनापार का रहने वाला है. हालांकि वो साउथ दिल्ली की चकाचौंद तक पहुंच जाता है और अपना वजूद तलाशने के लिए सफर पर निकल पड़ता है. ये अमेजन प्राइम मिनी पर है.
Image
Caption
हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुरारी डेथ्स नेटफ्लिक्स की 2021 डॉक्यूमेंट्री है. ये सीरीज 30 जून 2018 को दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत के आसपास के आसपास घूमती है.
Image
Caption
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद सीरीज पाताल लोक की कहानी का कनेक्शन दिल्ली से है पर ये उत्तर प्रदेश से भी जुड़ी हुई है. प्राइम वीडियो के इस शो का पहला सीजन सुपर हिट रहा था. जयदीप अहलावत इसमें लीड रोल में थे. इसका दूसरा सीजन नागालैंड पर बेस्ड है.