'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ये एक ऐसे टीवी शो का नाम है जिसके बारे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जानते हैं. आज भी अगर कुछेक टीवी कार्यक्रम पूरा परिवार साथ बैठकर देख सकता है तो उनमें से एक ये भी है. अब अगर इसे देखते वक्त कभी आपने सोचा हो कि सच में ये तारक मेहता हैं कौन? तो इसका जवाब आप आज जान लीजिए, क्योंकि आज असली तारक मेहता यानी तारक जानुभाई मेहता की बर्थ एनिवर्सरी है.
Slide Photos
Image
Caption
तारक भारतीय हास्यकार, लेखक और नाटककार थे. उन्होंने गुजरात के कई कॉमेडी शोज बनाए हैं. वह गुजराती थिएटर का एक जाना-माना नाम थे. उनका पहला कॉलम मार्च 1971 में गुजराती मैग्जीन चित्रलेखा में 'दुनिया ने उंधा चश्मा' नाम से प्रकाशित हुआ था.
Image
Caption
उनकी 80 किताब पब्लिश हुई हैं, जिसमें से 3 तो उनके कॉलम पर थी जो गुजरात के एक अखबार में आते थे. जबकि बाकी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कहानियों से संकलित किए गए थे.
Image
Caption
साल 2008 में सब टीवी के लिए असित कुमार मोदी ने तारक मेहता के कॉलम पर बेस्ड शो तारक मेहता का उल्टा तश्मा बनाया. इस शो में एक्टर शैलेश लोढ़ा, तारक मेहता का किरदार निभाते हैं. शो ने जल्द ही दर्शकों का दिल जीत लिया था और आज भी ये शो पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक है. यही नहीं ये शो 'बालिका वधू' जैसे टीआरपी बटोरने वाले शोज को टक्कर देते हुए लगातार कई सालों से TRPके टॉप-10 शोज में अपनी जगह बनाए हुए है.
Image
Caption
तारक जानुभाई मेहता को साल 2015 में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था वहीं साल 2011 में उन्हें साहित्य गौरव पुरस्कार से नवाजा गया था. इसके अलावा उन्हें गुजरात साहित्य अकादमी अवॉर्ड भी मिल चुका है.
Image
Caption
87 साल की उम्र में सन् 2017 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था. उनके निधन के बाद परिवार ने उनके शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए डोनेट कर दिया था.