डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की अदाकारा काजोल इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज द ट्रायल (The Trial) को प्रमोट करने में लगी हुई हैं. इस बीच उन्होंने एक टॉक शो में नेताओं की शिक्षा को लेकर एक विवादित बयान दे दिया. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत बुरी तरह से ट्रॉल किया गया है. आपको बता दें कि इस इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि 'हमारे देश के नेता ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं जिसकी वजह से विकास की गति धीमी है.' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हमारे देश में कई सारे ऐसे नेता हैं जिनका कोई एजुकेशनल बैकग्राउंड ही नहीं है. मुझे माफ करना मैं out-of-the-box यह बात कह रही हूं लेकिन मैं जिस देश में रहती हूं उस देश पर नेताओं ने शासन किया है जिनके पास खुद का व्यूप्वाइंट (विचार) भी नहीं है. मुझे लगता है कि एजुकेशन आपको अपना एक व्यूप्वाइंट रखने का मौका देता है इसलिए एजुकेशन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

तेजी से वायरल हुआ बयान
नेताओं की शिक्षा को लेकर उनका यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जहां एक और कई लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि देश में भले ही कई ऐसे नेता हैं जिनके पास भले ही एजुकेशन की कमी है लेकिन उन्होंने काफी अच्छे से इस देश को चलाया है. वहीं कुछ लोग काजोल के सपोर्ट में आए और उन्होंने कहा कि वह आने वाले कल की बात कर रही है और फ्यूचरिस्टिक अप्रोच से देखा जाए तो एजुकेशन काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट है.

ये भी पढ़ें:- Lust Stories 2 में Kajol के साथ इंटीमेट सीन को लेकर घबरा गए थे कुमुद मिश्रा, जानिए एक्ट्रेस और शूटिंग को लेकर क्या कहा

मैं किसी नेता को नीचा नहीं दिखा रही थीं
सोशल मीडिया पर इस विवाद के गर्मा जाने के बाद काजोल अपने टि्वटर पर आई. काजोल ने ट्वीट करके अपनी बात को स्पष्ट रूप से रखा. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ एजुकेशन की बात कर रही थी. एक बेसिक एजुकेशन की बात कर रही थी ना कि मेरा ना कि मेरी कोई इंटेंशन थी कि मैं किसी भी राजनेता या नेता को बदनाम करूं. हां हमारे देश में कई महान लीडर्स भी हुए हैं जिन्होंने इस देश का मार्गदर्शन किया और उसे सही राह पर चलना भी सिखाया.

ये भी पढ़ें:-Karan Johar की सेक्सुअलिटी पर फिर उठे सवाल, एक शख्स ने पूछ लिया ऐसा सवाल, बदले में मिला करारा जवाब

क्या है काजोल की नई सीरीज का प्लॉट
आपको बता दें कि काजोल की द ट्रायल: प्यार, कानून और धोखा OTT प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसमें काजोल बतौर वकील नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में नोयोनिका और उसके परिवार के जीवन में आने वाले संघर्षों को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में पद्मश्री से सम्मानित काजोल नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका में हैं, साथ ही शीबा चड्ढा, जिशु सेनगुप्ता, अली खान, कुब्रा सैत और गौरव पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. द ट्रायल - प्यार, कानून, धोखा एक गंभीर कोर्टरूम ड्रामा है जो नोयोनिका को प्रेरित करने वाली नैतिक दुविधाओं को उजागर करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

 

Url Title
kajol got brutally trolled after giving statement on politicians education actress clarified her view
Short Title
'हमारे नेता पढ़े लिखे नहीं' वाले बयान से पलटीं Kajol, कमेंट पर दी ये सफाई
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kajol
Date updated
Date published
Home Title

'पढ़े लिखे नहीं हैं नेता' अपने बयान पर Kajol का U-Turn, कहा मेरा इरादा नेताओं को नीचा दिखाने का नहीं था