भारत के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) इन दिनों तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने ऐलान किया कि वो अपनी पत्नी सायरा बानो से शादी के 29 साल बाद अलग (AR Rahman divorce) हो रहे हैं. वहीं रहमान के ट्वीट के कुछ घंटों बाद, उनके ग्रुप का हिस्सा रहीं बासिस्ट मोहिनी डे (Mohini Dey divorce) ने भी अपने पति से अलग होने की घोषणा कर दी है. एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्स कपल ने अलग होने की खबर शेयर की है.
बासिस्ट मोहिनी डे ने अपने संगीतकार पति मार्क हार्टसच से अलग होने की खबर दी है. तभी से वो काफी सुर्खियों में हैं. मोहिनी ने बताया कि वो अपनी शादी खत्म कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर उन्होंने लिखा 'भारी मन से, मार्क और मैं घोषणा करते हैं कि हम अलग हो गए हैं. सबसे पहले, अपने दोस्तों और परिवार के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में, यह हमारे बीच एक आपसी समझ है. हालांकि हम अच्छे दोस्त बने हुए हैं, हम दोनों ने फैसला किया है कि हम जीवन में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और आपसी सहमति से अलग होना ही आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है.'
ये भी पढ़ें: AR Rahman Divorce: एआर रहमान और सायरा बानो का होगा तलाक, 29 साल बाद इस कपल की राहें क्यों हुईं जुदा
कौन हैं Mohini?
29 साल की मोहिनी डे कोलकाता की bass प्लेयर हैं, जो गान बांग्ला के विंड ऑफ चेंज का हिस्सा हैं. उन्होंने रहमान के साथ दुनिया भर में 40 से ज्यादा शो किए हैं और अगस्त 2023 में अपना पहला एल्बम रिलीज किया था.
ये भी पढ़ें: 'हमें उम्मीद थी कि...', AR Rahman ने तलाक को लेकर किया ऐसा ट्वीट, देख लोग हुए हैरान
AR Rahman के तलाक से फैंस परेशान
एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की थी और अब 29 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. इस खबर के सामने आने के बाद उनके चाहने वाले काफी हैरान हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AR Rahman के बाद अब उनकी टीम मेंबर ने भी पति से लिया तलाक, पोस्ट जमकर हो रहा वायरल