मार्वल एक्शन फिल्मों के दुनियाभर में दीवाने हैं. वहीं, रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की आने वाली सुपरहीरो एक्शन फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन का आज मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया है. जो कि फुल ऑन एक्शन से भरपूर है. फैंस को इसका लंबे वक्त से इंतजार था. वहीं, टीजर एक्शन से भरपूर है. 

प्रोडक्शन हाउस मार्वल स्टूडियोज ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- हर कोई हैपी एंडिंग का हकदार है. 26 जुलाई को सिनेमाघरों में. डेडपूल वूल्वरिन. टीजर को लेकर बात करें, तो उसकी शुरुआत में डेडपूल के केक अपने करीबियों के साथ खुशियां मनाने से होती है. इस दौरान वह अपने दोस्तों और परिजनों के बीच अपने बर्थडे का केक काटने की तैयार कर रहा होता है, कि तभी दरवाजे पर टाइम वेरिएंस मैनेजर्स पहुंच जाते हैं और डेडपूल का किडनेप कर लेते हैं और सीधे एमसीयू पहुंच जाता है. डेडपूल खुद को मार्वल जीसस बताता है और आर रेटेड चुटकुले लाने का वादा करता है. टीजर के आखिर में डेडपूल का सामना वूल्वरिन से होता है, जिसका चेहरा फिलहाल टीजर में नहीं दिखाया गया है. 

ये भी पढ़ें- TBMAUJ Box Office: शाहिद-कृति की फिल्म ने संडे को दिखाया कमाल, तीसरे दिन कर डाला इतना कलेक्शन

फैंस ने की टीजर की तारीफ

टीजर काफी जबरदस्त है और इसमें धमाकेदार एक्शन देखने को मिला है. वहीं, फैंस भी टीजर देख काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और लगातार पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाकई में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के लिए एक गेम चेंजर है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- यह वो वापसी है जिसका मार्वल हकदार है, मुझे लगता है वूल्वरिन + डेडपूल की जोड़ी को देखना अच्छा है. एक और यूजर ने लिखा- 26 जुलाई को सिनेमाघरों में डेफिनेटली धमाका होगा. 

ये भी पढ़ें- Mithun Chakraborty की हालत में सुधार, लोगों से बात करते आए नजर, हॉस्पिटल से सामने आया वीडियो

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

शॉन लेवी ने डेडपूल और वूल्वरिन का निर्देशन किया है, जिसमें रयान रेनॉल्ड्स, ह्यू जैकमैन, एम्मा कोरिन, मोरेना बैकारिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उग्गम्स, करण सोनी और मैथ्यू मैकफैडन जैसे कलाकार हैं. मार्वल स्टूडियोज की डेडपूल एंड वूल्वरिन 26 जुलाई को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Deadpool & Wolverine Teaser out of Ryan Reynolds and Hugh Jackman Marvel Action Film
Short Title
Deadpool & Wolverine Teaser: डेडपूल ऐसे बनेगा 'मार्वल का मसीहा', दिमाग हिला देगा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Deadpool & Wolverine
Caption

Deadpool & Wolverine

Date updated
Date published
Home Title

Deadpool & Wolverine Teaser: डेडपूल ऐसे बनेगा 'मार्वल का मसीहा', दिमाग हिला देगा वूल्वरिन वाला ट्विस्ट

Word Count
413
Author Type
Author