Nargis Fakhri Birthday: इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी आज 43 साल की हो गई हैं पर उनकी खूबसूरती से उनकी उम्र का पता इकदम नहीं चलता है. पहली फिल्म से ही उन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था पर कुछ फिल्में करने के बाद एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं. 'रॉकस्टार' के बाद उन्हें मद्रास कैफे, 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों में भी देखा गया. वहीं 'स्पाई' नाम की हॉलीवुड में भी वो नजर आ चुकी हैं, लेकिन इतनी सक्सेस के बाद अचानक वो फिल्म इंडस्ट्री से नदारद हो गईं थी. हाल ही में उनका एक इंटरव्यू भी सामने आया था जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के बारे में कई काले राज खोले. उन्होंने बताया कि वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. आज एक्ट्रेस की बर्थडे पर जानते हैं उनके बारे में सबकुछ.
Slide Photos
Image
Caption
साल 2011 में नरगिस फाखरी ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म 'रॉकस्टार' डेब्यू किया था. फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था. इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में नरगिस ने कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म को लेकर उनका नाम फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया था.
Image
Caption
इसके बाद नरगिस फाखरी एक जर्नलिस्ट के किरदार में फिल्म मद्रास कैफे में नजर आई थीं. इसके अलावा वो दो फिल्मों में बतौर आइटम गर्ल भी नजर आ चुकी हैं.
इसके अलावा नरगिस फिल्म अजहर, हाऊसफुल 3, अमावस, 5 वेडिंग्स, ढिशूम, तोरबाज, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Image
Caption
नरगिस फाखरी ने हाल ही में हिंदी सिनेमा में अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि इस दौरान वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो इंडस्ट्री से खुश नहीं थीं. उनकी ईमानदारी उनपर ही भारी पड़ गई थी. नरगिस ने आगे कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में लगातार 8 साल काम किया और इस बीच उनके पास अपने परिवार के लिए भी समय नहीं था. स्ट्रेस की वजह से वो बीमार रहने लगी थीं. लगातार हेल्थ इश्यूज के कारण उन्हें लगने लगा कि वो डिप्रेशन में चली गईं हैं. वो नाखुश थीं. एक्ट्रेस खुद से सवाल करती थीं कि वो यहां पर क्यों हैं'.
Image
Caption
नरगिस फाखरी एक भारतीय-अमेरिकन मॉडल हैं. नर्गिस अमेरिका रियलिटी शो अमेरिकन मॉडल सीजन 2 का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वो भारत के कई बड़े बड़े फैशन शो में मॉडल के तौर पर रैंप वॉक कर चुकी हैं.
Image
Caption
फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 न्यूयॉर्क में हुआ था. फाखरी के पिता का नाम दिवंगत मोहम्मद फाखरी है वो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते थे. उनकी मां का नाम मैरी है. जब एक्ट्रेस 6 साल की थीं तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे. इसके बाद उनके पिता का भी निधन हो गया था.
Image
Caption
नरगिस फाखरी फिल्मों में भले ही एक्टिव ना हों पर वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. इंस्टा पर उनके करीब 7.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं इससे मालूम चलता है कि एक्ट्रेस के चाहने वालों की कमी नहीं है.
Image
Caption
नरगिस फाखरी फिल्मों में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित रूप से बहुत कुछ करना चाह रही हूं. मैं वास्तव में हर तरह की भूमिकाएं करने के लिए तैयार हूं जो मेरे रास्ते में आती हैं लेकिन अगर आप मुझे जॉनर के बारे में बात करने के लिए कहते हैं, तो मैं ऐसी फिल्में देखना चाहूंगी जो ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी हों.'