बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टारकिड्स में गिनी जाने वाली नीसा देवगन (Nysa Devgan) सोशल मीडिया पर अकसर छाई रहती हैं. वो पार्टी गर्ल हैं और अपने दोस्तों संग मस्ती करते हुए खूब फोटोशूट (Nysa Devgan Party Photos) करवाती हैं. हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी की कुछ ऐसी ही तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. नीसा भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन वो बेहद ग्लैमरस हैं और उनकी एक झलक पाने को फैंस बेकरार रहते हैं. यही वजह है कि उनकी कोई भी फोटो सामने आते ही वायरल हो जाती है.
Slide Photos
Image
Caption
नीसा देवगन की हाल ही में ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में वो ब्लैक रंग की बेहद स्टाइलिश ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. ये तस्वीरें पार्टी की हैं जिनमें वो दोस्तों संग जमकर मस्ती करती दिखीं हैं. (Photo Credit- @nysadevganx/Insta)
Image
Caption
नीसा पार्टी गर्ल हैं और अपने दोस्तों संग अकसर खास मौके को सेलीब्रेट करती दिखाई दे जाती हैं. वो कई पार्टीज में बोल्ड लुक में नजर आ चुकी हैं. (Photo Credit- @nysadevganx/Insta)
Image
Caption
नीसा, बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई अहम इवेंट्स पर भी ग्लैमरस लुक में एंट्री मारती नजर आ चुकी हैं. वो जितनी स्टाइलिश वेस्टर्न में दिखती हैं, उतनी ही खूबसूरत ट्रेडिशनल इंडियन लुक में नजर आती हैं. (Photo Credit- @nysadevganx/Insta)
Image
Caption
नीसा ने अभी तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है और उनके नाम पर कई फैन क्लब भी बन चुके हैं. (Photo Credit- @nysadevganx/Insta)
Image
Caption
नीसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं इस पर अजय देवगन भी जवाब दे चुके हैं. उनका कहना है कि नीसा ने अभी तय नहीं किया है कि वो इंडस्ट्री में आना चाहती हैं कि नहीं, लेकिन कुछ भी कभी भी बदल सकता है. (Photo Credit- @nysadevganx/Insta)
Image
Caption
नीसा अपनी मां काजोल और पिता अजय देवगन की लाडली हैं और दोनों अकसर ही इंटरव्यूज के दौरान अपनी बेटी के लिए प्यार जाहिर करते दिखाई दे जाते हैं. (Photo Credit- @nysadevganx/Insta)
Image
Caption
नीसा ने भले ही ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री नहीं ली है लेकिन वो अपना बेहद बोल्ड फोटोशूट करवा चुकी हैं जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हुई थीं.
Image
Caption
नीसा बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स की बेस्ट फ्रेंड हैं. वो कभी जाह्नवी कपूर तो कभी सुहाना खान के साथ पार्टी करती दिखाई दे जाती हैं. अब देखना होगा कि क्या वो अपने दोस्तों की तरह ही इंडस्ट्री में एंट्री लेंगी या नहीं. (Photo Credit- @nysadevganx/Insta)
Short Title
Nysa Devgan: बेहद ग्लैमरस हैं Ajay Devgn की लाड़ली, होश उड़ा देंगी ये 8 तस्वीरें